Business Idea : जब आपका शौक बन जाए “Source of Income” - लाखों की होगी आमदनी
Business Idea : हर इंसान की चाहत है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाए उसकी आय का स्रोत (Income of Source) अधिक हो. लेकिन महंगाई के इस दौर में लोगों को पैसों की बचत करने में बड़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही है. ऐसे में लोगों की इच्छा रहती है कि वह किसी तरह से कमाई के नये रास्ते बनाए. जिससे आने वाले समय में पैसों की कमी न हो.
शौक बन जाएगा पैसे कमाने का ज़रिया ?
अगर आपका शौक अगर आपकी कमाई का जरिया बन जाए तो आपको कैसा होगा. यकीनन आपको संसार का सारा सुख मिल गया हो वैसा प्रतीत होगा. आज हम आपको बताने वाले है कमाई के एक ऐसे जरिया के बारे में जिससे आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं. फिर इसमें आपकी अच्छी कमाई होने के बाद आप चाहें तो इसे फुल टाइम बिजनेस की तरह भी कर सकते हैं.
डिजिटल फ़ोटोग्राफी में मिलेगा पैसा ही पैसा
पिछले कुछ सालों में डिजिटल फोटोग्राफी (Digital Photography) की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. डिजिटल फोटोग्राफ़ी के बिजनेस में आपको बेहतर कैमरे वाला मोबाइल फोन की आवश्यकता पड़ेगी. इसके बाद आप मोबाइल फोन की मदद से बेहतरीन तस्वीरें खींचकर इसे कई फोटो वेबसाइट्स (Photo Website) को बेच सकते हैं. जिससे आपकी अच्छी इंकम हो जाएगी.
कैसे कर पाएंगे इससे कमाई ?
सबसे पहले आपको इन वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाकर आपको क्लिक किए गए फोटो यहां कैटेगरी के हिसाब से अपलोड करने होंगे. इसके बाद यदि कोई यूजर उन्हें डाउनलोड करता है. तो आपको उसका पैसा मिलेगा और इस फोटो के बार-बार कोई डाउनलोड करता है. तो आपको उसका और ज़्यादा पैसा मिलता रहेगा.
इन वेबसाइट्स पर कर सकते है अपलोड :-
आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) मिल जाएंगी. जो लोगों के फ़ोन से खिची गई फोटो को खरीदती हैं. वह हर फोटो के हिसाब से आपको पैसे देते हैं. इसके साथ ही उनकी वेबसाइट के जरिए फोटो डाउनलोड होने पर भी आपको अतिरिक्त पैसे मिलते हैं. इसके लिए शटरस्टॉक, फोटो मोटो, क्रेस्टॉक, फोटोशेल्टर, टूर फोटोस आदि कई फोटो वेबसाइट्स से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: खेती के साथ-साथ शुरू करना चाहते हैं Business तो पढ़े यह खबर, लाखों में होगी आमदनी
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi