comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसCentral Bank of India ने बढ़ाया एफडी पर इंटरेस्ट, जानें इंवेस्टमेंट पर कितना मिलेगा ब्याज

Central Bank of India ने बढ़ाया एफडी पर इंटरेस्ट, जानें इंवेस्टमेंट पर कितना मिलेगा ब्याज

Published Date:

Central Bank of India: किसी भी आम नागरिक के लिए सेविंग कितनी जरूरी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वक्त बेवक्त यह सेविंग ही बड़ी मुसीबतों में संजीवनी बनकर मुसीबत से निकालती है। ऐसे में सभी अपनी जिंदगी में बीमा एफडी जैसे संसाधनों में निवेश करके बचत जरूर करते हैं।आपको बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD Rates) दरें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बदलाव से निर्धारित होती हैं। जिसके चलते Central Bank of India ने 2 करोड़ से अधिक लेकिन 5 करोड़ से कम की रकम पर एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है।

बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कल से किए गए संशोधन के बाद में बैंक ने एक साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया है।इसमें आपको 4 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा। बता दें बैंक की नई ब्याज दरें 27 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। तो आइए चेक करें कि अब से आपको किस अवधि की एफडी पर कितने ब्याज का फायदा मिलेगा….

Central Bank of India
credit- Wikimedia Commons

Central Bank of India की FD दरें

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन तक की एफडी पर – 4.00 फीसदी
  • 15 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर – 4.25 फीसदी
  • 46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर – 4.50 फीसदी
  • 91 दिन से 179 दिन तक की एफडी पर – 5.00 फीसदी
  • 180 दिन से एक साल से कम की एफडी पर – 5.50 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 6.75 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर – 6.50 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर – 6.25 फीसदी
  • 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 6.25 फीसदी

सीनियर सिटीजन को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज

60 साल से ज्यादा आयु के सीनियर सीटिजन्स द्वारा किए गए डिपॉजिट टेन्योर पर 0.50 प्रतिशत हर साल की एडीशनल इंटरेस्ट रेट मिलेगा. किसी भी डिपॉजिट स्कीम्स के साथ-साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टैक्स सेवर डिपॉजिटर्स स्कीम के लिए इंटरेस्ट के रेगुलर रेट से ज्यादा है.

इन स्कीम्स पर मिलेगा इतना ब्याज

Central Bank of India की Callable fixed Deposit Scheme के तहत आम जनता को 44 दिनों के डिपॉजिट टेन्योर पर 7.35 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलेगी.555 दिनों के डिपॉजिट टेन्योर पर 7.00 प्रतिशत और 999 दिनों के डिपॉजिट टेन्योर पर 6.50 प्रतिशत, जबकि सीनियर सीटिजन्स को 7.85 प्रतिशत, 7.50 प्रतिशत और 7.00 प्रतिशत का इंटरेंस्ट रेट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...