अगले महीने से SBI समेत कई बैंकों के नियमों में होने जा रहा है बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को 2022-23 का वित्तीय बजट पेश करने वाली हैं. इस साल आम बजट में विभिन्न अहम निर्णय लिए जाएंगे. इसके साथ ही कई नियम परिवर्तन भी होंगे. जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा भी फरवरी माह में लेन देन से जुड़े अपने कई नियमों को बदलने की प्रतिक्रिया जारी की है.
1 फरवरी से गैस सिलेंडर के दामों में भी बदले जाएंगे. इन सभी परिवर्तनों से आपको जेब पर काफी असर पड़ने वाला है. इस साल बजट से नौकरीपेशा तथा व्यापारियों को बेहद उम्मीद है. कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास किया जा सकता है.
एसबीआई ने बढ़ाया ट्रांजैक्शन चार्ज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अक्टूबर 2021 में आईएमपीएस के जरिए लेन देन करने की राशि सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया था. जिसके बाद अब भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आईएमपीएस (IMPS) के माध्यम से 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का लेनदेन करने पर 20 रुपए + GST चार्ज लगाया जाएगा. इसके साथ ही एसबीआई ने अपने एटीएम ग्राहकों के लिए भी नियमों में परिवर्तन किया है. अब यदि आपको एटीएम से पैसे निकालने है तो इसके लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी.
BOB bank चेक क्लीयरेंस नियम करेगी बदलाव
1 फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के चेक क्लीयरिंग से संबंधित नियमों में परिवर्तन किया जाएगा. चेक क्लीयरेंस के लिए अब ग्राहकों को सबसे पहले चेक से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी. आपको बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा यह नियम केवल 10 लाख से ऊपर वाले चेक के लिए लागू होगा.
PNB में भी होगा परिवर्तन
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भी जो नियम बदले जाएंगे वो यह है कि यदि आपके पीएनबी बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के कारण किस्त या निवेश फेल होता है, तो आपको इसके लिए जो आपको 100 रुपए का दण्ड शुल्क यानि पेनाल्टी चुकानी पड़ती थी, वह पेनाल्टी अब 250 रुपए कर दी गई है.
इसके साथ ही फ़रवरी माह के पहले दिन गैस सिलेंडर के दामों में भी परिवर्तन किया जाएगा. अब यह दाम बढ़ेगा या घटेगा इस बात की उचित जानकारी 1 फरवरी को ही प्राप्त होगी.