कोरोना का कहर जारी, Indian Railways ने कैंसिल की ये ट्रेनें
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार कई कड़े कदम उठा चुकी है. कई शहरों में लॉकडाउन की स्तिथि है तो कहीं हालात बद से बदतर है.
अब ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसल यात्रियों की संख्या कम होने से कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही है. यानि रेलवे द्वारा कई ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
बता दें कि दक्षिण रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. वहीं सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों को 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. इतना ही नहीं दक्षिण रेलवे ने 29 अप्रैल यानी आज से अगले आदेश तक कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है.
हालांकि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki India ने उठाया बड़ा कदम, समय से पहले बंद कीं ये फैक्ट्रियां