Cyber Fraud: UPI और Net Banking पर आईडी बनाते समय रखें इस बात का विशेष ध्यान

 
Cyber Fraud: UPI और Net Banking पर आईडी बनाते समय रखें इस बात का विशेष ध्यान

Cyber Fraud: भारत में साइबर अपराधों (Cyber Crime) की संख्या में तेजी आती जा रही है. पिछले कुछ समय में साइबर अपराधी (Cyber Criminals) आम जनता को अलग-अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं. लोग बैंक और एटीएम में कैश ट्रांजेक्शन करने की बजाए अब घर पर ही बैठ ऑनलाइन माध्यम में पैसे जमा ट्रांसफर करने लगे हैं.

इन लोगों की संख्या में आया है उछाल ?

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. ऐसे में अब साइबर अपराधी भी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. जिससे लोग काफ़ी परेशान है और उन्हें समझ नही आ रहा है की वह क्या करे और कहां शिकायत करे.

WhatsApp Group Join Now

इस तरह खुद को साइबर फ्रॉड से रखें सुरक्षित

  1. खुद को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने सभी बैंकिंग पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं.
  2. किसी के साथ अपने बैंकिंग डिटेल्स न शेयर करें.
  3. किसी तरह के लिंक पर बिना सोचे समझें न क्लिक करें.
  4. अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से न शेयर करें.
  5. किसी तरह के फ्रॉड होने की स्थिति में अपने बैंक से तुरंत संपर्क करें.
https://twitter.com/Cyberdost/status/1506607026386116613?s=20&t=CmDEPGTiryj_iIe5KNzyYA

साइबर दोस्त ने ट्वीट कर दी जानकारी

ग्राहकों को इस बारे में जानकारी देते हुए साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle) पर कहा है, अलग-अलग अकाउंट के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल कर के सावधान रहें और साइबर सेफ बनें. एक ही पासवर्ड कर इस्तेमाल हर जगह करने से आप साइबर फ़्रॉड का शिकार हो सकते है.

अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग पासवर्ड का करें इस्तेमाल

देश में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) की संस्था लोगों को हर समय इन अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय बताती रहती है. केंद्र सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि अपने अलग-अलग अकाउंट जैसे यूपीआई पेमेंट, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि सभी पेमेंट करने वाले माध्यमों का अलग-अलग पासवर्ड रखें.

यह भी पढ़े: Stock Market- रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से निवेशको को सतर्क रहने की ज़रूरत, जाने वजह

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story