DBS Bank: बीते 9 महीनों के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स में इजाफा किया है. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.डीबीएस बैंक की नई दरें 23 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बता दें कि बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
DBS Bank की बढ़ी हुई ब्याज दरें
- 7दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 2.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
- 8 दिनों और 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
- 61 दिनों की जमा अवधि पर अब 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
- 62 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा।
- 181 दिनों और 1 साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.75 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलेगा।
- एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर को जारी रखा गया है।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
PNB ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दरें 20 फरवरी 2023 से लागू है । वहीं सीनियर सिटीजन को बढ़ी हुई दरों के अलावा भी 50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।
RBI ने बीते साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.
यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम