इस योजना में एक बार पैसा जमा कर जिंदगीभर लीजिए पेंशन, जान लीजिए फायदे

 

सरकारी नौकरी में भी 2007 के बाद पेंशन बंद कर दिया गया है। सरकार को पेंशन से बहुत ज्यादा नुकसान होने लगा तब अटल बिहारी सरकार ने पेंशन पर इतना ऐतिहासिक फैसला लिया।

वहीं देश के कई लोगों ने इस फैसले का विरोध किया था। क्योंकि रिटायरमेंट के बाद लोगों का एकमात्र सहारा पेंशन और रुपया जमा होता है। इसलिए कई लोग स्कीम में निवेश करके रुपया जमा करना चाहते हैं।

ताकि बुढ़ापे में वो पैसा आपके काम आए। लेकिन सबसे जरूरी होता है कि कहां निवेश करें, जो सही हो, जहां पैसा सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न मिले।

https://twitter.com/FunTech_Founder/status/1444644468318085123?t=czlALFZbWWM5dgESgaz8IA&s=19

इसी उम्मीद के जरिए आज हम आपको एलआईसी के एक प्लान से रूबरू कराते हैं। जिस प्लान में एकमुश्त पैसा जमा करने पर आप जीवनभर पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को अकेले भी लिया जा सकता है और पति-पत्नी के साथ भी आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में… 

WhatsApp Group Join Now

एलआईसी के सरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान के तहत अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरी धनराशि वापस कर दी जाती है।

•इस पेंशन योजना के लिए पॉलिसीधारक की उम्र कम से कम 40 साल और अधिकतम 80 साल होनी चाहिए। पेंशन हर महीने, छह महीने या एक साल पर एक साथ ले सकते हैं। कितना मिलेगा यह पैसे पर निर्भर होता है।

• इस योजना के अन्तर्गत आप हर महीने पेंशन लेना चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये की पेंशन लेनी होगी और अगर तीन महीने पर लेना है तो तीन हजार रुपये, छह महीने पर छह हजार और एक साल पर 12 हजार रुपये एक साथ मिलेंगे।

https://youtu.be/8mhmeC4Wn-M

ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: एलआईसी के इस स्कीम के मदद से सिर्फ 233 रुपये प्रीमियम भरके 17 लाख रुपये का लाभ कमा सकते हैं, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story