Divya Kashi Yatra : आर्थिक तंगी के बावजूद घूमना है Varanasi ? तो दिव्य काशी यात्रा पैकेज को चुने
Divya Kashi Yatra: अगर आप बाबा विश्वनाथ की धरती “काशी” में घूमने का विचार कर रहे है, लेकिन अपनी जेब को देखकर विचार बदल लेते है। तो अब आपको अपना विचार बदलने की ज़रूरत नही बल्कि “हर हर महादेव” का नारा लगा कर दिव्य काशी यात्रा के लिए निकल पड़ना है। वो कहते है ना काशी तो काशी है, महादेव के भक्तों को महादेव से मिलने भला कोई रोक पाया है ?
भारतीय रेल की अद्भुत योजना
भारतीय रेल Indian Railways और आईआरसीटीसी IRCTC अपने यात्रियों के लिए कई तरह के बेहतरीन पैकेज लेकर आती रहती है। अगर आप भी किसी धार्मिक स्थान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो IRCTC के 'दिव्य काशी यात्रा' (Divya Kashi Yatra) का लाभ उठा सकते हैं। जिससे आप बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पाएंगे।
Delhi से सीधा Varanasi तक चलेगी ट्रेन
IRCTC द्वारा दिव्य काशी यात्रा Divya Kashi Yatra के पैकेज के तहत आप दिल्ली से सीधा वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका तो मिलेगा ही उसी के साथ-साथ आपको माँ गंगा और अस्सी घाट जैसे तमाम पुराणिक मंदिरो के दर्शन करने का सोभाग्य प्राप्त होगा।
किन- किन जगहों पर घूम सकेंगे ?
काशी के कई प्रसिद्ध और धार्मिक स्थानो पर घूमने का मौका मिलेगा। इसमें तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, पंचकोशी मंदिर के पांच प्रसिद्ध मंदिर जैसे कर्दमेश्वर,भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर और कपिलेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, सारनाथ स्मारक, काल भैरव मंदिर, गंगा आरती, वाराणसी के घाट आदि जैसे कई दिव्य स्थानों पर घूम सकेंगे।
स्पेशल ट्रेन में मिलेंगे कई लाभ
यात्रियों को वाराणसी के रेलवे स्टेशन से लेकर होटल तक और होटल से लेकर अलग-अलग मंदिर तक बस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ यात्रियों को Tour Guide की सुविधा भी मिलेगी। सुबह का नाश्ता, दिन के खाने और रात के भोजन की सुविधा भी मिलेगी। यह खाना पूरी तरह से शुद्ध और शाकाहारी होगा। इसके साथ ही आपको ट्रेन के सेकेंड और फर्स्ट एसी से जाने और आने की सुविधा मिलेगी। आपका AC Hotel की भी सुविधा मिलेगी।
कब कर पाएंगे यह यात्रा ?
यह यात्रा कुल 4 दिन और 5 रातों की होने वाली है। यह यात्रा 22 मार्च 2022 को दिल्ली से शुरू होकर 29 मार्च 2022 को दिल्ली में ही खत्म हो जाएगी। इस पूरी यात्रा में यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें पूरी काशी घूमने का मौका मिलेगा। यह यात्रा दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे शुरू होगी।
इस यात्रा में कितना आएगा खर्चा ?
अगर आप अकेले दिव्य काशी यात्रा (Divya Kashi Yatra) पैकेज टूर का चयन करते हैं। तो आपको 34,510 फस्ट एसी First AC के चुकाने होंगे। वहीं सेकेंड एसी Second AC के लिए 29,080 रुपये देने होंगे। वहीं अगर दो लोग सेकेंड एसी में ट्रैवल करते हैं तो 24,500 रुपये और फर्स्ट एसी में 29,950 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़े: Indian Railway: रद्द हुई ट्रेन का घर बैठे मिलेगा रिफंड, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
यह भी देखें: Half- Parikrama Of Shivling: क्यों की जाती है शिवलिंग की आधी परिक्रमा? जानें इसका अनोखा रहस्य