Business Idea: सिर्फ 2 लाख रुपए लगाकर कमाएं 12 लाख, जानिए कैसे?

 
Business Idea: सिर्फ 2 लाख रुपए लगाकर कमाएं 12 लाख, जानिए कैसे?

अगर आप भी नौकरी से तंग आ चुके हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आईडिया (Business Idea)। आपकों बता दें कि आजकल के युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती का रूख कर रहे हैं और बंपर कमाई कर रहे है।ऐसे में मिर्च की खेती करना आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसकी वजह ये है कि हमेशा इसकी मांग बनी रहती है।यह स्वाद में भले ही तीखी होती है लेकिन इससे होने वाली कमाई आपकी जिंदगी में मिठास घोल सकती है।मिर्च की खेती से आमतौर पर 9-10 महीने में ही 12 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

इस Business Idea में कितनी आएगी लागत?

भारत में हरी और लाल दोनों प्रकार की मिर्च की खेती की जाती है। यहां के हर मौसम में मिर्च की खेती होती है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक हेक्टेयर में लगभग 7 से 8 किलो बीज की जरूरत पड़ती है।आपको ये बीज 20 से 25 हजार में मिल जाएगें वहीं अगर हाइब्रिड मगधीरा बीज की बात करें तो आपको 35 हजार से 40 हजार की लागत आएगी। इसके अलावा आपको बीजाई से पहले खेत में मल्चिंग करनी होगी,खाद डालनी होगी । वहीं सिंचाई ,उर्वरक,कीटनाशक,मार्केटिंग वैगरह का भी खर्च आएगी कुल मिलाकर एक हेक्टेयर में आपको 2.5 से 3 लाख रूपये तक का खर्च आ जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

कितनी होगी कमाई?

मगधीरा हाइब्रिड मिर्च की पैदावार एक हेक्टेयर में 250 से 300 क्विंटल तक होती है।अगर बात करें मिर्च के भाव की तो यह बाजार में अलग अलग समय पर 30 से 80 रूपये प्रति किलो तक होता है । 50 रूपये प्रति किलो की औसत निकाल कर चले तो 300 क्विंटल मिर्च 15 लाख रूपये की होती है यानि कि 12 लाख रूपये का मुनाफा और वो भी सिर्फ 9 से 10 महीने में।

यह भी पढ़ें: Business Idea - लहसुन की खेती से मालामाल होने का सुनहरा मौका,बिना देर किए जानिए कैसे करना है शुरू

Tags

Share this story