EPFO: अब जॉब बदलने पर पीएफ खाता अपने आप हो जाएगा ट्रांसफर, जानिए विस्तार से

 
EPFO: अब जॉब बदलने पर पीएफ खाता अपने आप हो जाएगा ट्रांसफर, जानिए विस्तार से

EPFO यानी Employees' Provident Fund Organisation हिन्दी में कहें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक बेहतरीन बदलाव किया है। ये बदलाव फंड ट्रांसफर को लेकर है। इस बदलाव के बाद जॉब चेंज करने के बाद आपको फंड ट्रांसफर की चिंता नहीं  करनी होगी। मतलब जॉब बदलने पर पीएफ खाता अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस बदलाव को सेंट्रलाइज आईटी - इनेबल सिस्टम को मंजूरी दे दी है। इस बदलाव का फायदा देश भर के करोड़ों कर्मचारियों को होगा। जिन्हें जॉब बदलने पर कर्मचारियों को अपना पीएफ फंड खुद से ट्रांसफर करना पड़ता था।

EPFO: अब जॉब बदलने पर पीएफ खाता अपने आप हो जाएगा ट्रांसफर, जानिए विस्तार से

जानिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस बदलाव के बारे में विस्तार से

WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए इस बदलाव की शुरुआत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग के द्वारा तैयार किया गया था। ये सिस्टम चरणबद्ध ढंग से काम करता है। जिसमें सदस्य के पीएफ खातों को डी-डुप्लीकेशन और विलय की सुविधा मिलेगी।

मतलब पुरानी नौकरी छोड़कर नई नौकरी में आए लोगों के पीएफ खाता अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। इस सिस्टम को आने के बाद कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट को मर्ज करके एक अकाउंट को तैयार किया जाएगा। पीएफ खाता ट्रांसफर करने की कोई जरूरत नहीं है।

https://youtu.be/7NSl9VOFR8I

ये भी पढ़ें: Water Bill Payment: जान लीजिए ऑनलाइन पानी का बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story