Business Idea: छोटा निवेश करके शुरू कर दें ये बिजनेस फिर लाखों उठाएंगे आप

अगर आपके पास बहुत अधिक पूंजी नहीं है और आप अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा बिजनेस जो कम लागत के साथ शुरू हो सकता है। यह Business Idea है मछली पालन का बिजनेस (fish farming business)। जिसमें केवल आप 25,000 रुपए सालाना खर्च करके 1.75 रुपए कमा सकते हैं।
इस समय किसान सब्जी और खेती के अलावा भी मछली पालन (fish farming business) पर ध्यान दे रहे हैं और सरकार भी इस व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे कृषि का दर्जा दिया है साथ ही राज्य सरकार मछली पालन करने वाले किसानों को इंटरेस्ट फ्री लोन देने की सुविधा दे रही है।

Fish Farming Business Idea
इसके अलावा सरकार की तरफ से सब्सिडी व मछुवारों के लिए बीमा योजना भी सरकार की तरफ से मिलती है। ऐसे में अगर आप तो अगर आप भी मछली पालन के व्यवसाय में हैं या फिर इसे शुरू करना चाह रहे हैं तो इसकी आधुनिक तकनीक आपको बंपर मुनाफा करवा सकते हैं।
नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के अनुसार, अगर आप 7 टैंक से अपना Business Idea शुरू करना चाहते हैं तो इन्हें सेटअप करने में आपका करीब 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा हालांकि, आप तालाब में मछली पालकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको 25000 के न्यूनतम खर्चे की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें- खो गया है ATM Card तो तुरंत कर लें ये काम, नहीं होगी परेशानी