Free Education Loan: खुशखबरी! आपके बच्चे की पढ़ाई हो जाएगी मुफ़्त, बस करना होगा ये काम

 
Free Education Loan: खुशखबरी! आपके बच्चे की पढ़ाई हो जाएगी मुफ़्त, बस करना होगा ये काम

Free Education Loan: महंगाई के बढ़ते दौर में अगर आपके बच्चे की हायर एजुकेशन (Higher Education) अगर मुफ़्त हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? यक़ीनन अच्छा ही लगेगा भविष्य में आप उन पैसों को कही और शिफ़्ट कर सकते है. तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही स्कीम लेकर आए है.

शुरुआती जीवन की पढ़ाई तो मां-बाप किसी ना किसी तरह करवा देते हैं, लेकिन आमतौर पर हायर एजूकेशन (Higher Education) के लिए लोगों को लोन (Loan) लेना पड़ जाता है. ऐसा होने से बच्चे की पढ़ाई तो हो जाती है. लेकिन इसके बाद वह गहरे मजधर में पड़ जाते है क्योंकि बीच में पढ़ाई छुड़वा नहीं सकते है.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन जिस बच्चे को निश्चिंत होकर अपने नए जीवन की शुरुआत करनी हो. उसका जीवन लोन के साथ चिंता के साथ इसकी शुरुआत करनी होती है. लेकिन इससे बचने का उपाए काफी आसान है. हालाँकि कई बार किसी दिक्कत की वजह से या कई बार जानकारी न होने के चलते ही लोग इस तरह के विकल्प पर अमल नहीं कर पाते हैं.

जैसा कि आप सभी को पता है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश पर कन्सूमर को काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है. वैसे तो कई म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) ने 15 प्रतिशत से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है. लेकिन हम आपको 10, 12 और 15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से बता रहे हैं.

अगर शुरू से ही निवेश किया जाए तो कितनी आसानी से 30 लाख रुपये तक का फंड तैयार हो सकता है. इसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली स्कीमों का चुनाव किया जका सकता है. इन अच्छे म्यूचुअल फंड की लिस्ट यहां पर आगे दी जाएगी.

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 15 फीसदी का रिटर्न दे तो कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड कितने रुपये से शुरू करें निवेश :

  1. 4000 रुपये हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश अगर 15 प्रतिशत का मिलेगा रिटर्न
  2. 44 लाख रुपये का फंड कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश
  3. 8.64 लाख रुपये म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 12 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड कितने रुपये से शुरू करें निवेश
  4. 4000 रुपये हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश अगर 12 फीसदी का मिले रिटर्न
  5. 30 लाख रुपये का फंड कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश
  6. 8.64 लाख रुपये म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 10 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड कितने रुपये से शुरू करें निवेश
  7. 4000 रुपये हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश अगर 10 फीसदी का मिले रिटर्न
  8. 24 लाख रुपये का फंड कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश

यह भी पढ़े: Saving Scheme: फायदा ही फायदा! पोस्ट ऑफ़िस की इस धांसू योजना में आप 5 साल के भीतर बनेंगे लखपति

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story