Saving Scheme: डाकघर हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं. 5 साल की इस योजना में आप भी बन जाएंगे लखपति.
अब ऐसी ही एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. रोज अगर आप 500 रुपये सेविंग का टारगेट रखते हैं, तो महीने में करीब 15,000 रुपये की सेविंग हो जाएगी. अगर इस रकम को हर महीने पोस्ट ऑफिस (Post Office) की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में जमा करें.
तो आने वाले 5 साल में यह रकम 10.45 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की RD में अभी 5.8 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें अगर आप 500 रुपये डेली बचत के हिसाब से हर महीने 15,000 रुपये तक का डिपॉजिट करते हैं. तो अगले आने वाले पांच साल (60 महीने) में मैच्योरिटी के बाद भी आपको करीब 10.45 लाख रुपये मिलेंगे.

इसमें ब्याज की इनकम 1.45 लाख रुपये से ज्यादा होगी. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, महज 100 रुपये से रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में आप निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें यह सुविधा है कि एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं.
लोन की ब्याज दर आरडी (RD) पर मिलने वाले ब्याज से 2 प्रतिशत से अधिक होगा. वहीं, मैच्योरिटी के बाद अगले 5 साल के लिए आरडी अकाउंट (RD Account) को जारी रखा जा सकता है. आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी कुल 5 साल की होती है. लेकिन3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Post Office Scheme- मिलेंगे 16 लाख रुपये, बस करना होगा इतने हज़ार का निवेश
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi