Free Electricity: मध्यप्रदेश के इस इलाके के लोगों का AC, TV, Refrigerator चलने के बाद भी नहीं आ रहा बिजली बिल? जाने वजह

 
Free Electricity: मध्यप्रदेश के इस इलाके के लोगों का AC, TV, Refrigerator चलने के बाद भी नहीं आ रहा बिजली बिल? जाने वजह

Free Electricity: आप भी सुन कर हैरान रह गए ना की AC, TV, Refrigerator का इस्तेमाल करने के बाद भी कोई बिजली बिल (Electricity Bill) नहीं आ रहा है. जी हां यह सच है बिजली का खूब इस्तेमाल करने के बावजूद भी मध्यप्रदेश के इस इलाके के लोगों को 1 रुपया बिजली बिल नहीं देना पड़ रहां है.

गर्मी के मौसम (Summer Season) में बिजली कंपनी (Electricity Company) उपभोक्ताओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. अगर आप भी इस योजना के तहत काम करेंगे, तो आपको भी बिजली बिल नही देना पड़ेगा. निश्चित ही आप भी बिजली बिल से निजात पा सकते है. फिर आप चाहे घर में कितनी भी लाइट, पंखें, फ्रीज, एसी और कूलर इत्यादि कुछ भी क्यों ना चलाएं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको भी बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाना हैं, तो आप आज से ही इस काम में लग जाए. शहर में कुछ लोग ऐसे है, जिनके घर में बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) नहीं है. असल में यह वो लोग है, जिन्होंने महंगी होती बिजली के बाद सौर उर्जा (Solar Energy) का सयंत्र लगवा लिया है.

अब न सिर्फ वे बिजली उत्पादन कर रहे है, बल्कि बिजली कंपनी को बिजली की बिक्री कर लाभ कमा रहे है। किसी ने डेढ़ लाख में तो कोई ने दो लाख रुपए का खर्च करके सौर उर्जा का सयंत्र लगवाया. जिसके तहत बिजली का बिल भी नहीं आता उल्टा कंपनियों से इंकम भी हो जाती है. सोलर पैनल (Solar Pannel) लगवाने में इनका खर्चा 1.5 से 2 लाख का आया है.

मध्यप्रदेश के करीब 200 से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको बिजली के जाने या अधिक वॉल्टेज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके घर में हर वक़्त बिजली रहती है. इसकी वजह इन लोगों ने अपने कदम सौर उर्जा की तरफ बढ़ा लिए है. एक बार इन लोगों ने निवेश किया, लेकिन हर बार के बिजली के भारी भरकम बिल से इनको मुक्ति मिल गई है. इतना ही नहीं, बिजली कंपनी को बिजली देकर रुपए भी कमा रहे है.

यह भी पढ़े: Online Payment: गलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे, तो घबराए नहीं अपनाए ये तरीका

यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story