आज से Gold Hallmarking शुरू, इस एप से पहचाने कितने कैरट का है सोना

 
आज से Gold Hallmarking शुरू, इस एप से पहचाने कितने कैरट का है सोना

अगर आपको भी सोने (Gold) की पहचान नहीं है तो घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे असली और नकली सोने को कैसे पहचाना जाएगा. सरकार ने देश की जनता के लिए एक नया बीआईएस-केयर ऐप (BIS Care App) लांच किया है. जिसके जरिये खरीददार को ISI की क्वालिटी और किसी भी प्रोडक्ट के हॉलमार्क की जांच की जा सकती है. इस एप से खरीददार को यह भी पता चलेगा कि सोना कितने कैरट का है.

दरअसल, सरकार ने सभी सर्राफा व्यापारियों के लिए आज यानि मंगलवार से सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) को अनिवार्य कर दिया है. जिससे सोने की शुद्धता के बारे में ग्राहक को भी पता चले. नए नियमों के मुताबिक अब दुकानदार को केवल 14, 18 और 22 कैरेट के सोने के गहने बेचने की अनुमति होगी. आपको बता दें कि सरकार ने पिछले पांच सालों में हॉलमार्किंग केंद्रों में 25% की वृद्धि की है.

WhatsApp Group Join Now

सरकार ने एक बीआईएस-केयर ऐप (BIS Care App) लांच किया है. इस एप के माध्यम से ग्राहक को सोने की शुद्धता की पहचान करने में मदद मिलेगी. साथ ही ग्राहक को उन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की जांच करने और जानने की अनुमति देगा जो ISI और हॉलमार्क क्वालिटी-प्रमाणित हैं. इसके अलावा इस एप से आप किसी भी प्रोडक्ट की शिकायत दर्ज भी करवा सकते हैं अगर वह प्रोडक्ट सर्टिफाइड नहीं हैं.

इस एप को ऐसे करें इस्तेमाल

बीआईएस-केयर एप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद इस एप को इंस्टाल करें. फिर आपको एकमुश्त रजिस्ट्रेशन के लिए आसान से स्टेप्स का पालन करना होगा. इसके बाद ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिखनी होगी. फिर एक ओटीपी के माध्यम से नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई कर इस एप का प्रयोग करें. साथ ही सोने की शुद्धता की पहचान करें.

ये भी पढ़ें: थोक मूल्य महंगाई दर में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा, जानें क्यों बढ़े पेट्रोल, सब्जी, दाल और तेल के दाम

Tags

Share this story