थोक मूल्य महंगाई दर में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा, जानें क्यों बढ़े पेट्रोल, सब्जी, दाल और तेल के दाम

 
थोक मूल्य महंगाई दर में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा, जानें क्यों बढ़े पेट्रोल, सब्जी, दाल और तेल के दाम

कोरोना महामारी के कारण बढ़ी महंगाई (Inflation) ने कई लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. पेट्रोल, सब्जी, दाल, तेल सहित कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ने लगा है. वहीं थोक मूल्य पर महंगाई दर की बात करें तो मई के महीने में 12.94 फीसद के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है जबकि साल 2020 के मई महीने में यह दर (-) 3.37 फीसद पर थी. यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा दी गई है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए महंगाई दर के आंकड़ों को लेकर मंत्रालय ने कहना है कि मई, 2021 में उच्च महंगाई दर की मुख्य वजह लो बेस इफेक्ट के साथ क्रूड पेट्रोलियम, मिनरल ऑयल, पेट्रोल, डीजल, नेफ्था, भट्टी का तेल इत्यादि और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स के दाम में तेजी होने से 2021 के मई महीने में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है.

WhatsApp Group Join Now

खाने-पीने की वस्तुओं पर महंगाई दर 4.31 फीसदी

वहीं साल 2021 के मई महीने की बात करें तो फ्यूल और पावर बास्केट में थोक महंगाई दर 37.61 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके अलावा अप्रैल के महीने में इन दोनों सेक्टर्स में मुद्रास्फीति 20.94 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 2021 के मई महीने में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स में थोक महंगाई दर 10.83 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा प्याज की कीमतों में उछाल आया है लेकिन खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर 2021 के मई महीने में 4.31 फीसद पर रही है.

वहीं क्रूड ऑयल और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति में यह उछाल आया है. लो बेस इफेक्ट के कारण 2021 के मई महीने में WPI Inflation में यह रिकॉर्ड तेजी आई है. इसके अलावा मई से पहले अप्रैल, 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो थोक महंगाई दर दो अंकों पर थी.

ये भी पढ़ें: ताजमहल के दीदार का इंतजार खत्म, अब 16 जून से पर्यटकों के लिए खुलेंगे दरवाजे

Tags

Share this story