Gold Price Rise: सोेने के दाम में 800 रुपये का आया उछाल, इतने का हुआ 10 ग्राम

 
Gold Price Rise: सोेने के दाम में 800 रुपये का आया उछाल, इतने का हुआ 10 ग्राम

Gold Price Rise: सोना खरीदने से पहले आप एक बार यह जरूर जान लें कि आज सोने के दाम क्या हो गए हैं. शादियों का सीजन होने से सोने ने एक बार फिर से करवट ले ली है. यानि कि सोने के दाम में 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक हफ्ते में यह सबसे बड़ा उछाल आया है. वहीं आज 22 कैरट वाले सोने का भाव 46,800 और 24 कैरट वालेे सोने का भाव 47,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 47,100 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 51,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसके अलावा मुंबई में 22 कैरट वाले सोने का भाव 46,800 और 24 कैरट वाले सोने का भाव 47,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं लखनऊ में 22 कैरट वाले सोने के दाम 47,100 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 51,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर चला गया है.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि सोने की खरीदारी हमेशा शादियों और त्योहारों के सीजन से पहले कर लें. इससे सोने के दाम भी कम होते हैं. साथ ही सोने की मांग भी कम होती है. जिससे लोगों को शॉपिंग करने में आसानी होती है.

इन कारणों से बढ़ते हैं सोने के दाम

आपको बता दें कि केन्‍द्रीय बैंकों द्वारा की सोनने की खरीद-फरोख्‍त की जाती है लेकिन इन दिनों सेंट्रल बैंक के साथ ऐसा होता है कि वहां सोना एकत्र नहीं जाता है. जब भी ऐसा होता है तो इससे सोने की कीमतों में तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. क्योकि जब सोने की मांग बढ़ जाती है और माल का अधिक उत्पादक नहीं होता है तो सोने के दाम में इजाफा कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क के डॉगकॉइन को लेकर किए गए ट्विट से बिटकॉइन को भारी नुकसान

Tags

Share this story