Gold Price Today: पिछले तीन दिनों में सोने और चांदी का भाव लुढ़का, जानें क्या हुए दाम
Gold Price Today: सोने (Gold) के दाम पिछले तीन दिनों से फिसलने शुरू हो गए हैं. सोने की मांग कम होने के चलते भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिनों में सोने का भाव 410 रुपये नीचे चला गया है. आज यानि बृहस्पतिवार को 22 करैट वाले सोने के दाम 47,350 और 24 कैरट वाले साने का भाव 48,350 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के भाव में पिछले तीन दिनों में जबरदस्त भाव लुढ़के हैं.
वहीं दिल्ली में 22 करैट वाले सोने का भाव 47,000 और 24 कैरट वाले साने का भाव 50,900 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. लखनऊ और जयपुर में भी सोने का रेट यही है. इसके अलावा मुंबई की बात करें तो वहां 22 कैरट वाले सोने का भाव 47,350 और 24 कैरट वाले सोने का भाव 48,350 प्रति दस ग्राम हो गया है. यह जानकारी गुड्स रिटर्न वेबसाइट द्वारा दी गई है.
चांदी के भाव में 2,000 रुपये की आई गिरावट
वहीं चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. पिछले चार दिनों में चांदी का भाव 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे चला गया है. आज यानि बृहस्पतिवार को चांदी का भाव 72,300 से फिसलकर 70,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
वहीं दिल्ली, लखनऊ और मुबंई में चांदी के भाव पर नजर डालें तो 70,300 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में चांदी के दाम 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम है. आपको बता दें कि इन दिनों सोने औऱ चांदी की मांग में गिरावट होने के चलते भाव में कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें: पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी करेगी आज बढ़ते तेल के दामों पर विवेचना, जानें अपने शहर में तेल का दाम