Gold Price Today: आज सोने के दाम बढ़े, चांदी 1,300 रुपये चटकी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: सोने की कीमत में आज यानि सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज बाजार खुलते ही सोने के भाव में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है. आज सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बढ़ा है जिससे आम लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है. वहीं अब 22 कैरट वाले सोने का भाव 47,400 और 24 कैरट सोने का भाव 51,700 पर पहुंच गया है.
वहीं चांदी (Silver) के भाव की बात करें तो इसमें आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. आज यानि सोमवार को खुले भाव के अनुसार चांदी पर 1300 रुपये प्रति किलो पर नीचे चली गई है. इस हिसाब से आज एक किलो चांदी खरीदने के लिए ग्राहकों को 68,315 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि शहर के हिसाब से खर्च के अनुसार सोने और चांदी के दामों में बदलाव होता है.
यहा देखें अपने शहर का भाव...
- शहर 22 कैरट 24 कैरट
- नई दिल्ली 47,400 51,700
- लखनऊ 47,400 51,700
- मुंबई 47,190 48,190
- पुणे 47,190 48,190
- जयपुर 47,400 51,700
- चेन्नई 45,410 49,540
यह आंकड़ें वेबसाइट गुड्स रिटर्न से लिए गए हैं.
बिजनेस से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि सोने की कीमतों में इजाफा देश में गोल्ड ईटीएफएस द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर रहता है. जब गोल्ड ईटीएफ खरीदते हैं तो यह इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने का कारण बन जाता है जो कि चेन्नई सहित अन्य शहरों में सोने के भाव पर प्रभाव डालता है.
ये भी पढ़ें: कम लागत में शुरू करें ‘Chai Sutta Bar’ का व्यापार, ऐसे ले सकते हैं फ्रेंचाइजी