Gold Price Today: अब 'गले का हार' पड़ेगा महंगा, गोल्ड पर बढ़े 1,920 रुपये, खरीदने से पहले जानें भाव

 
Gold Price Today: अब 'गले का हार' पड़ेगा महंगा, गोल्ड पर बढ़े 1,920 रुपये, खरीदने से पहले जानें भाव

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होने के बाद से सोने और चांदी के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 10 दिनों से लगातार सोने का भाव तेजी के साथ बढ़ रहा है यानि कि 6 से लेकर 16 अप्रैल तक गोल्ड पर बिना गिरावट के 1,920 रुपये की तेजी आई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब ज्वेलरी लेनी आम आदमी से लेकर हर किसी को काफी महंगी पड़ने वाली है.

गुड्स रिटर्न वेबसाइटके मुताबिक, आजयानि रविवार को 22 कैरट वाले सोने का दाम (gold price) 49,550 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 54,060 रुपये प्रति दस ग्राम तक है. जबकि 6 अप्रैल को 22 कैरट वाले सोने के दाम 47,800 और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.

WhatsApp Group Join Now

चांदी के भाव में भी लगी आग

वहीं अगर चांदी (Silver Price in India)के रेट की बात करें तो इसके भाव में लगातार आग लग रही है. चांदी के रेट में पिछले चार दिनों में 6,500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. इसलिए अगर आप चांदी लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आज आपको 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 74,200 रूपए देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

आपको बता दें कि सोने और चांदी के भाव पर इन दिनों अच्छी खासी तेजी सवार है. एक्टपर्ट का मानना है कि एक तरफ यह तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर से हैं और दूसरी तरफ पर शादियों का सीजन शुरू होने से सोने के भाव आसमान को छू रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धांसू योजना! ऐसा बिज़नेस जिसमें केंद्र सरकार देगी Loan और साथ में पर्यावरण का भी होगा बचाव

Tags

Share this story