Gold Price Today: आज सोने पर आई हल्की तेजी तो चांदी के भाव रहे स्थिर, जानें ताजा रेट

 
Gold Price Today: आज सोने पर आई हल्की तेजी तो चांदी के भाव रहे स्थिर, जानें ताजा रेट

Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से मामूली सी तेजी देखने को मिल रही है. सोने के रेट में पिछले तीन दिनों से लगातार 10 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी आ रही है. जबकि चांदी (Silver) के भाव पिछले दो दिनों से स्थिर बने हुए हैं. आज सोने पर 10 रुपये की तेजी आने के बाद 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,500 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 46,500 रुपये हो गए हैं.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आपको बताते चले कि सोने के दाम में 1 अक्टूबर को 980 रुपये का इजाफा एकदम से हुआ था. फिर उसके बाद से यानि 2-4 अक्टूबर तक रोजाना सोने पर 10 रुपये की ग्राम की मामूली सी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज दिल्ली में 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,570 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के रेट 49,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं लखनऊ में आज 22 कैरट सोने का भाव 44,230 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 47,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर गया है. जबकि जयपुर में आज 22 कैरट वाला सोना 45,530 और 24 कैरट वाला सोना 47,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा मुंबई में 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,500 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 46,500 रुपये हो गए हैं.

चांदी की चमक बरकरार

वही चांदी की बात करें तो इसके रेट आज कल की तरह ही स्थिर हैं. यानि कि इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है. इसलिए अगर आप आज एक किलोग्राम चांदी खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 60,500 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट कई जगहों पर एक ही रहते हैं. हालांकि चेन्नई, कोयंबटूर, केरल औऱ मधरायी में चांदी के भाव हमेशा से ही ऊपर रहते हैं. इन शहरों में अगर आप चांदी लेते हैं तो आपको 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

क्या आपने आज़माया अपना Lottery Luck? गरीब से रातों-रात अमीर बने ये लोग

https://youtu.be/gQNOq2hr64I

ये भी पढ़ें: रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को पांच दिन में हुआ 52500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, मुकेश अंबानी को मिला बड़ा मुनाफा

Tags

Share this story