रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को पांच दिन में हुआ 52500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, मुकेश अंबानी को मिला बड़ा मुनाफा

 
रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को पांच दिन में हुआ 52500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, मुकेश अंबानी को मिला बड़ा मुनाफा

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. इसका असर कंपनियों के निवेशकों पर भी देखने को मिला है.

टीसीएस का मार्केट कैप गिरा

सबसे पहले बात करें टाटा समूह की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की तो सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबारी दिनों में 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 14,32,013.76 करोड़ रुपये था, जो घटकर 13,79,487.23 करोड़ रुपये हो गया है। यानी इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप से 52,526.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यानी पांच दिन में हर दिन टीसीएस को 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस को हुआ फायदा

रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को पांच दिन में हुआ 52500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, मुकेश अंबानी को मिला बड़ा मुनाफा

वहीं अगर मुकेश अंबानी की रिलायंस की बात करें तो इसमें काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि इस हफ्ते कंपनी का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया था, लेकिन शेयरों में मामूली गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट 16 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। पिछले सप्ताह के शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 15,74,052.03 करोड़ रुपये था, जो घटकर 15,99,346.41 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 25,294 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

अगर निवेशकों की कमाई की बात करें तो पांच दिनों में टीसीएस के निवेशकों को पांच दिनों में प्रति शेयर 142 रुपये का नुकसान हुआ है। इसका मतलब है कि अगर किसी के पास टीसीएस के 100 शेयर हैं, तो निवेशकों को उन पर 14200 रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं अगर मुकेश अंबानी की रिलायंस की बात करें तो रिलायंस के शेयरों में पांच दिनों में करीब 40 रुपये की तेजी देखी गई है। इसका मतलब है कि 100 शेयरों वाले निवेशक ने 4000 रुपये का लाभ कमाया है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे गेम खेलकर महीने में 36 लाख रुपये कमा रहा ये शख्स, जानिए कैसे होती है इतनी मोटी कमाई

Tags

Share this story