Gold Price Update: लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में आयी मामूली तेजी, जानें ताजा रेट

 
Gold Price Update: लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में आयी मामूली तेजी, जानें ताजा रेट

गोल्ड इनवेस्टर्स के लिए यह महीना गोल्डन साबित हो रहा है जबकि गोल्ड में शेयर लगाने वाले लोगों के लिए यह किसी बुरे दौर से कम साबित नहीं हो रहा। इस महीने सोने के भाव का ग्राफ काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है मगर कुलमिलाकर देखा जाए तो सोने का भाव बीते दिनों अपने निचले स्तर पर पंहुच गया था, आलम यह था कि 22 कैरेट वाला सोना 43000 रुपये के नीचे पंहुच गया था, हालांकि आज की बात करें तो सोने के रेट में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई है।

कल तक जहाँ 24 कैरेट सोने का दाम 47000 प्रति प्रति 10 ग्राम के नीचे चला गया था। वहीं 22 कैरेट वाले सोने के रेट 43000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। हालांकि इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमत में थोड़ी तेजी देखी गई थी।

Gold Price Update: लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में आयी मामूली तेजी, जानें ताजा रेट
Gold price: last 5 day graph

आलम यह है कि सोना अपने उच्चतम मूल्य से 10000 रुपए सस्ता बिक रहा है। सोना पिछले साल 7 अगस्त को उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया। सोने के आज की कीमत से तुलना करें तो सोना उच्चतम मूल्य से अब तक तकरीबन 10000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।

WhatsApp Group Join Now

अभी सोने की रेट को थोड़ा उछाल मिला है, आज के रेट की बात करें तो सोने का भाव 48270 रुपये प्रति 10 ग्राम है (दिल्ली), इस हफ्ते सोमवार के बाद दूसरी बार ऐसा है जब सोने के भाव में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सोना 235 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था । इस गिरावट के बाद सोना 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 46773 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। इससे पहले मंगलवार को सोना 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी नरमी देखी गई थी । चांदी 59 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई। चांदी के दाम प्रति किलो 67806 रु से गिर कर 67747 रु पर आ गए।

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

इस तरह भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 48270 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47586 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44844 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.Ibja.Com पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने दैनिक वस्तुओं और वाशिंग मशीन, टीवी पर घटाया Tax, अमूल दूध के बढ़े दाम

Tags

Share this story