Gold Price Update: सोने के दिमाग हुए खराब!पिछले तीन दिनों से लगातार आसमान छू रहा भाव, जानिए लेटेस्ट रेट

 
Gold Price Update: सोने के दिमाग हुए खराब!पिछले तीन दिनों से लगातार आसमान छू रहा भाव, जानिए लेटेस्ट रेट

Gold Price Update: सहारग के कारण सोने का भाव दिन प्रतिदिन आसमान छूता जा रहा है क्योंकि बाजार में सोने की डिमांड भी काफी बढ़ती हुई देखी जा रही है. वहीं आज यानि शनिवार को सोने के वायदा भाव में 220 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है, जबकि चांदी की बात करें तो इस पर भी 900 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी अचानक से फट पड़ी है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

शहरों में इस भाव बिक रहा सोना

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के अनुसार आज यानि शनिवार को जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 49,600 रुपये पर बिक रहा है. साथ ही केरल, हैदराबाद और विजयवाड़ा में सोना 49,450 रुपए में आप खरीद सकते हैं. इसके अलावा जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 54,100 रुपये है। केरल, हैदराबाद और विजयवाड़ा में इतने ही 24 कैरेट सोने की कीमत 53,950 रुपए चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

जबकि देखा जाए तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने के दाम 2 दिसंबर को अधिकतम 53,611 रहे. वहीं, पिछले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,953 रुपये रही थी. इस सप्ताह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,441रुपये रहा. अभी इन रेटस पर टैक्स और बनवाई नहीं लगी है, क्योंकि गौर करें तो हर शहर में सोने के रेट में फर्क रहता है.

चांदी पर आया जबरदस्त उछाल

वहीं चांदी की बात करें तो आज इसके भाव में 900 रुपए का उछाल आया है, इसलिए अब एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 65,200 रुपए देने होंगे. जबकि ध्यान हो कि पिछले दो दिनों में चांदी पर भयंकर वाली तेजी फटी है और 2,900 रुपए का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें: शादी के जोरदार सीजन में सोने पर फटी तेजी, जानिए अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story