Gold Rate Today: जल्द खरीदें! घट गई है सोने की कीमत, जानिए आज क्या है 22ct-24ct 10ग्राम गोल्ड का रेट

 
Gold Rate Today: जल्द खरीदें! घट गई है सोने की कीमत, जानिए आज क्या है 22ct-24ct 10ग्राम गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए। बीते दिन की तुलना में सोने और चांदी की कीमत स्थिर हो गई है। दस ग्राम सोने के दाम 51,600 तक पहुंच गई।

Good Returns वेबसाइट के अनुसार आज 1 ग्राम 24 कैरेट GOLD की कीमत आज ₹5,160 रुपये है, जो कल भी ₹5,180 रुपये थी। वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत आज 51,600रुपये है जो कल भी ₹51,800 रुपये थी। मतलब कल की तुलना में आज सोने की कीमत में काफी अंतर है।

https://twitter.com/uselinkinv/status/1475157832391700484?t=RHxHWyTs2TJV05pxQ_UBrA&s=19

वहीं विशेषज्ञ की माने तो दुनिया भर में बढ़ती मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में वृद्धि पर यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व के उदासीन रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट के कारण पीली धातु की कीमत में तेज वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

अलग-अलग मेट्रो शहरों में भी आज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 49,390 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 45,270 रुपये है। भारत की राजधानी DELHI में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,600रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,300 रूपये है।

WhatsApp Group Join Now

मां काली के शहर कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,000 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,300रुपये है। वहीं, मायानगरी MUMBAI में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 49,010रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,010रुपये है।

https://youtu.be/RxRhHWHzOaw

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: जल्द खरीदें! घट गई है सोने की कीमत, जानिए आज क्या है 22ct-24ct 10ग्राम गोल्ड का रेट

Tags

Share this story