Gold & Silver Price: इस हफ्ते सोने पर गिरे 610 रुपये तो चांदी पर चढ़े 2,300 रुपये, जानिए ताजा भाव
Gold & Silver Price: सोने और चांदी के रेट में ऊपर-नीचे का सिलसिला रोजाना जारी रहता है. वहीं त्योहारी सीजन होने के चलते सोने के रेट में तेजी की जगह पर गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो सोने के रेट में 610 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके भाव पर 2,300 रुपये चढ़े हैं.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को सोने के भाव में 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है. जबकि चांदी के रेट में आज प्रति किलोग्राम पर 200 रुपये की गिरावट आई है. वहीं आज 22 कैरट वाला सोना 46,460 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलों चांदी लेने के लिए आपको आज 65,500 रुपये देने होंगे.
दीपावली पर 49,000 रुपये तक जा सकता है गोल्ड
अगर आप सोना लेने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें तो ज्यादा चिंता न करें और आज ही जाकर सोना खरीद लें. वो इसलिए क्योंकि सोने के भाव को लेकर एक एक्सपर्ट का कहना है कि दीपावली तक सोने का भाव 49,000 या 50,000 रुपये तक जा सकता है.
आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.
भारत की पहली और एकलौती इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर ऐसे करवाती हैं फिल्मों में INTIMATE सीन
ये भी पढ़ें: मात्र 100 रुपये में खूबसूरत घर बेच रही ये सरकार, मगर छह महीने में करानी होगी आशियाने की मरम्मत