Gold-Silver Prices Today: दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के दामों में आई वृद्धि, जानिए कितना महंगा हो गया गोल्ड-सिल्वर

 
Gold-Silver Prices Today: दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के दामों में आई वृद्धि, जानिए कितना महंगा हो गया गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today Latest 06 November 2021: धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999, 995 समेत सभी तरह की शुद्धता वाले सोने की कीमत फिर से बढ़ गई है, जबकि शुक्रवार को चांदी के दामों में भी उछाल देखा गया है।

ibjarates.com वेबसाइट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम प्रति दस ग्राम 47702 पहुंच गया है। छोटी दिवाली यानी 03 November की तुलना में आज सोना 164 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, एक किलो चांदी के दाम भी बढ़कर 63175 से 63551 हो गया है। इस तरह से 376 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Gold-Silver Prices Today: दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के दामों में आई वृद्धि, जानिए कितना महंगा हो गया गोल्ड-सिल्वर
Image Credits: Pexels

भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम


शहर 22 कैरट सोना 24 कैरट सोना

चेन्नई ₹45,050 ₹49,140
मुंबई ₹46,220 ₹47,220
नई दिल्ली ₹46,850 ₹51,110
कोलकाता ₹46,550 ₹49,250
बैंगलोर/बेंगलुरु ₹44,700 ₹48,760
हैदराबाद ₹44,700 ₹48,760
केरल ₹44,700 ₹48,760
पुणे ₹45,910 ₹49,150
बड़ौदा ₹45,910 ₹48,600
अहमदाबाद ₹45,870 ₹48,870
जयपुर ₹46,600 ₹48,600
लखनऊ ₹45,600 ₹48,500

आप घर बैठे ही सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। नंबर पर मैसेज करने के बाद उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

https://youtu.be/mFP79f3wWzk

ये भी पढ़ें: इस योजना में एक बार पैसा जमा कर जिंदगीभर लीजिए पेंशन, जान लीजिए फायदे

Tags

Share this story