Credit Card यूज करने वालों के लिए खुशखबरी! आरबीआई लेकर आया नया नियम, जानें पूरी डिटेल
आज के समय में Credit Card (क्रेडिट कार्ड) की अहमियत बहुत बढ़ गई है आजकल अगर कोई अच्छी कमाई कर रहा है तो वो क्रेडिट कार्ड जरूर रखता है और क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट का भुगतान भी करता है. बता दें कि जब कोई भुगतान समय पर नही करता है तो उसे कुछ अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.लेकिन हाल ही में RBI एक नया नियम लाया है, जिसके तहत अगर आप बिल पेमेंट के देय तिथि में इसका भुगतान नहीं भी करते हैं तो एक निश्चित दिन तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं RBI के इस नियम के बारे में....
क्या है RBI का नया नियम
RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप समय पर अपने Credit Card की बकाया राशि का भुगतान करना भूल गए हैं, तो तीन दिनों के भीतर बिना विलम्ब भुगतान शुल्क दिए इसकी पेमेंट की जा सकती है।वहीं, तीन दिन के बाद विलम्ब भुगतान शुल्क को देना पड़ेगा। विलम्ब शुल्क अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा अलग-अलग हो सकती है।
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
नियामक के मुताबिक, देय तिथि के बाद जितनी भी राशि भुगतान के लिए बचे होंगे, उन्ही पर ब्याज, देर से भुगतान शुल्क और बाकी पेनल्टी ली जाएगी। बता दें कि बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर पूर्व निर्धारित देर से भुगतान शुल्क लगाती हैं। इससे विलम्ब शुल्क, बकाया राशि के आकार के हिसाब से में बढ़ता है।
Credit Card से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल में आए नियमों के तहत आरबीआई ने यूपीआई को Credit Card से लिंक करने को मंजूरी दे दी है। यानी कि अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई का भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले क्रेडिट कार्ड से केवल इंटरनेट बैंकिंग और पीओएस के जरिए ही भुगतान किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें: Credit Card का करते हैं प्रयोग तो ध्यान रखें ये बातें,होगा इतना फायदा रह जाओगे हैरान
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट