खुशखबरी: प्रगतिशील किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार दे रही है सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

 
खुशखबरी: प्रगतिशील किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार दे रही है सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

देश के किसानों का अर्थव्यवस्था में हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कोरोना काल के दौरान भी कृषि ही एकमात्र क्षेत्र था जिसने अर्थव्यवस्था को जीवित रखा. किसानों के इसी योगदान को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के लिए "मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना" (Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत उन किसानों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा, जो खेती में पानी की बचत, नई तकनीक, एकीकृत कृषि प्रणालियों के माध्यम से बेहतर कार्य कर रहे हैं. और दूसरे किसानों के लिए प्रेरणादाई हैं.इस योजना के बारे आपको विस्तार से बताते हैं.

योजना के तहत मिलती है इतनी राशि

मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रथम पुरस्कार पाने वाले 1 किसान को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. दूसरा पुरस्कार पाने वाले दो किसानों को 3-3 लाख रुपये दिए जाते हैं. तीसरा पुरस्कार पाने वाले 5 किसानों को 1-1 लाख रुपये नकद देकर सम्मानित किया जाता है. इसके अलावा सभी जिलों में जिला स्तर पर और चार पुरस्कार 50-50 हजार रुपये दिए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
खुशखबरी: प्रगतिशील किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार दे रही है सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
Source- PixaBay

इस योजना से उन किसानों को सम्मानित किया जाता हैं जो नई-नई विधियां अपनाकर पानी की बचत, जैविक खेती, फसल अवशेष एंव एकीकृत कृषि प्रणाली के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना से प्रथम पुरस्कार पाने वाले 1 किसान को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. दूसरा स्थान पाने वाले 2 किसानों को 3-3 लाख रुपये दिए जाते हैं. तीसरा स्थान पाने वाले 5 किसानों को 50-50 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह नगद राशि किसानों को उनकी कुशलता के आधार पर दिए जाते हैं.

क्या है पात्रता

आवेदक किसान को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए. इस योजना में प्रथम पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 10 एकड़ या इससे अधिक खेती योग्य भूमि है. दूसरा पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 5 से 10 एकड़ भूमि है. तीसरा पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 5 एकड़ भूमि होगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी: खाद की समस्या को लेकर इस राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम,ये आदेश किया जारी, जानें

Tags

Share this story