किसानों की आय बढ़ाने के लिए यूपी सरकार नई नई योजनाओं (UP Government Scheme) को समय समय पर लाती रहती है. इसी क्रम में प्रदेश में सूखे की मार से झेल रहे किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत बड़ी राहत का ऐलान किया है.हाल ही में योगी कैबिनेट ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. योगी कैबिनेट ने 2 लाख क्विंटल पीली सरसो यानी डोरिया सरसों की प्रजाति का निशुल्क वितरण को मंजूरी दे दी है. प्राथमिकता के आधार पर इसे जनपदों में वितरित किया जाएगा. पीएम किसान निधि अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को ब्लॉक स्तर पर पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत इनका वितरण होगा.
किन जिलों में वितरित होगा बीज
बारिश कम होने से किसान धान की रोपाई और दलहन तिलहन की अन्य फसलों की बोवाई नहीं कर सके या फिर धान की रोपाई के पानी न मिलने की वजह से खराब होती फसल को जोतने के लिए मजबूर हुए हैं. ऐसे मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज आदि जिलों के किसानों को पीली सरसों यानि तोरिया के बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.
कहां से मिलेंगे बीज
किसानों को यह बीज हर विकास खंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से मिलेंगे। संयुक्त कृषि निदेशक प्रसार आरके सिंह ने बताया कि तोरिया के यह बीज एक एकड़ के दो किलो के मिनी किट में दिये जाएंगे. यह 65 से 70 दिनों में तैयार होने वाली फसल है.इसे दो बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : मौका: अपनी छत पर बिल्कुल में Free लगवाएं सोलर पैनल, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन