Ration Scheme: सरकार का लोगों को बड़ा तोहफा,जानिए क्या है नई योजना जिसे सुनकर लोग हुए खुशी से पागल?
Free Ration Scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राशन योजना (Ration Scheme) को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है।इससे पहले भी सरकार ने इस योजना को मार्च से बढ़ाकर जून तक कर दिया था अब एक बार फिर इसकी मियाद को बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया है।इसका लाभ सभी राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मिलता है।योजना का 30 जून को आखिरी दिन था अब यह 30 सितंबर तक लागू रहेगी।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 चार जुलाई को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करेगी इससे पहले सरकार ने योजना की मियाद बढ़ाकर लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है।
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दी बड़ी खुशखबरी
यूपी में दोबारा सरकार बनने की खुशी में योगी आदित्यनाथ ने 26 मार्च को मुफ्त राशन योजना को 3 महीने के लिए बढ़ाया था।अब जब सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं तो मुख्यमंत्री द्वारा एक बार फिर योजना को बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया है।
इस Ration Scheme के तहत मिलता है 35 किलो राशन
यूपी सरकार द्वारा लोगों के लिए अंत्योदय योजना (Antyodaya Yojana ) की शुरूआत की गई थी जिसके तहत लोगों को 35 किलो राशन मुफ्त मिलता है।राशन में गेहूं,चावल,दाल,तेल,नमक आदि सब कुछ सरकार द्वारा मुहैया करवाया जाता है।वहीं इस योजना के अलावा राज्य सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY)द्वारा भी राशन दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले ऐलान किया था कि हम लोग “रोजगार परिवार कार्ड” जारी करने जा रहें है,इसके अंतर्गत परिवार के हर सदस्य को सरकारी नौकरी,रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ration Card Update - कोटेदारों पर चला सरकार का चाबुक, अब नहीं कर पाएंगे राशन की घटतौली, बना ये नया नियम