Grain ATM: अब बिना राशन कार्ड भी ले सकेंगे अनाज, सरकार शुरू करने जा रही ये खास सुविधा

 
Grain ATM: अब बिना राशन कार्ड भी ले सकेंगे अनाज, सरकार शुरू करने जा रही ये खास सुविधा

Grain ATM: ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से आप सभी ने नोट जरूर निकाले होंगे, लेकिन अब एक ऐसा एटीएम लगाया जा रहा है जिससे गेंहू-चावल भी निकलेगा। जी हां आपको सुनने में बात कुछ अलग लग रही होगी, लेकिन अब आप इस एटीएम मशीन से अनाज निकाल सकेंगे। एटीएम (ATM) से अनाज की सुविधा बिहार राज्य में शुरू होने वाली है। यहां की राज्य सरकार जल्द ही इस सुविधा के तहत राशन डिपो पर एटीएम से अनाज देने की व्यवस्था करने जा रही है। इसे Grain ATM यानी अनाज का एटीएम भी कहा जा रहा है।

Grain ATM ऐसे करेगा काम 

आपको बता दे कि Grain ATM में आप सभी राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा. इसके बाद अपनी बोरी एटीएम में लगनी होगी, और आपको अनाज मिल जाएगा. इसे सरकार अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर रही है।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now
Grain ATM: अब बिना राशन कार्ड भी ले सकेंगे अनाज, सरकार शुरू करने जा रही ये खास सुविधा

पहला Grain ATM गुरुग्राम में लगा 

मालूम हो कि देश में पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था। बताया जा रहा है कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा इस मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ भी कहा जाता है।

उड़ीसा और हरियाणा में पहले से लागू

खाद्य मंत्री ने बताया क‍ि विश्व खाद्य योजना के तहत प्रदेशभर में फूड ग्रेन एटीएम (Food Grain ATM) शुरू होने जा रहे हैं. इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है. आपको बता दें फ‍िलहाल फूड ग्रेन एटीएम की योजना उड़ीसा और हरियाणा राज्‍य में लागू है. यह मशीन ब‍िल्‍कुल एटीएम मशीन की तरह काम करेगी। इस पर एटीएम की तरह स्क्रीन भी होगी। राशन कार्ड धारक इसमें से एटीएम मशीन की तरह गेहूं, चावल और दाल निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें: TULSI CULTIVATION- नाममात्र लागत पर कमाएं लाखों रूपये, आज ही शुरू करें ये बिजनेस

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story