क्या आपके घर में भी रखा है 1 रुपये का ये सिक्का? बिक गया 10 करोड़ रुपये में, जानें इसकी खासियत

 
क्या आपके घर में भी रखा है 1 रुपये का ये सिक्का? बिक गया 10 करोड़ रुपये में, जानें इसकी खासियत

पुराने सिक्के और नोट (Old Coins and Rupees) रखने की कई लोगों की आदत होती है पर शायद उन लोगों को ये नहीं पता है कि ये आदत उन्हें लखपति या करोड़पति भी बना सकती है. आजकल बाजार में पुराने सिक्कों और नोटों के खूब कीमत मिल रही है. वहीं इन दिनों 1 रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में बिक गया है. यह जानकर शायद आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन ये सच है. इसलिए देखें कि कहीं आपके घर में भी तो ये सिक्का नहीं रखा है. आइए बताते हैं कि क्या है इस सिक्के की खासियत...

India.com की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई एक ऑनलाइन नीलामी में 1 रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में बिका है. ये सिक्का सन 1885 में बना था जिस समय ब्रिटिश का राज था. इसीलिए नीलामी में इसकी क़ीमत जबरदस्त कीमत मिली है.

न्यूयॉर्क में इससे पहले जून 2021 में 1933 में बना हुआ अमेरिकी सिक्का करीब 138 करोड़ में बिका था, इस पर कोई लोगों ने बोली लगाई थीं जिसके बाद यह नीलाम हुआ था. दरअसल, ऑनलाइन निलामी में इन सिक्कों की अच्छी-ख़ासी कीमत मिल जाती है. 1,2,5 रुपये के सिक्के या नोट के बदले 10 लाख से 1 करोड़ तक मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इन वेबसाइटों पर बेचें अपने पुराने सिक्के

आपको बता दें कि पुराने और दुर्लभ सिक्कों और नोटों के बदले Indiamart.com और CoinBazar जैसी वेबसाइट्स लाखों रुपये ग्राहकों को देती हैं. इसके लिए अगर आपके पास भी कोई ऐसा सिक्का है या फिर नोट है चो उसके लिए आपको इन वेबसाइट्स पर अपना नाम, ई-मेल, फ़ोन नंबर आदि जैसी जानकारी देकर रेजिस्टर करना होगा. फिर खरीदार आपसे संपर्क करते हैं और आप मोल-भाव कर आपकी चीज की कीमत बताएंगे.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाकर करें डबल, मात्र 124 महीनों में, जानें कैसे

Tags

Share this story