साल 2022 के दिसंबर महीने में सबसे अधिक रही बेरोजगारी दर, इन राज्यों में नौकरी के लिए तरसे लोग

 
साल 2022 के दिसंबर महीने में सबसे अधिक रही बेरोजगारी दर, इन राज्यों में नौकरी के लिए तरसे लोग

Highest Unemployment Rate: देश में कोविड आने के बाद से नौकरी की हालत काफी पस्त है, जिसके कारण राज्यों में लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बार एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर के महीने में सबसे अधिक लोग बेरोजगार रहे हैं, क्योंकि इस महीने अनएंप्लायमेंट रेट काफी बढ़ गया है. साथ ही हरियाणा राज्य बेरोजगारी में सबसे आगे रहा है.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार देशभर में दिसंबर के महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्च स्तर पर आ गई, जो 2022 में सबसे ज्यादा है. जबकि नवंबर के महीने में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत थी.

इससे पहले सितंबर के महीने में बेरोजगारी दर सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी और अगस्त में 8.28 प्रतिशत के साथ दूसरे उच्चतम स्तर पर थी. इससे पता चलता है कि 2022 के आखिरी महीने में जहां शहरी बेरोजगारी दर 10 फीसदी थी और ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी थी.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

बेरोजगारी में ये राज्य रहे सबसे आगे

वहीं अगर राज्यों पर फोकस करें तो हरियाणा बेरोजगारी के मामले में दिसंबर में सबसे आगे रहा है जिसकी दर 37.4 प्रतिशत रही. इसके बाद राजस्थान में 28.5 प्रतिशत रही फिर दिल्ली में 20.8 प्रतिशत, बिहार में 19.1 प्रतिशत और झारखंड में 18 प्रतिशत रही है.

ये भी पढ़ें: Zomato को लगा झटका! को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए कारण

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story