Business Idea: शादी के बाद महिलाओं के लिए जरूरी होती है ये चीज, कम पैसों में उठाएं मोटी कमाई का मजा

 
Business Idea: शादी के बाद महिलाओं के लिए जरूरी होती है ये चीज, कम पैसों में उठाएं मोटी कमाई का मजा

Bindi making business: बेरोजगारी सिर चढ़कर बोल रही है और युवाओं के लिए नौकरी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में अगर आप बिजनेस की तलाश में है जो कम लागत में आपको प्रॉफिट दे सके तो एक ऐसा बिजनेस है जो आपको घर बैठे मोटी कमाई दे सकता है। हम आपको पैसे कमाने के ऐसे बिजनेस के बारें में बताएंगे जो महिलाओं से जुड़ा हुआ है, जिसका नाम है बिंदी मेकिंग है। इससे आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।

बिंदी भारतीय महिलाओं की पहचान होती है विशेषकर शादी के बाद। लेकिन अब तो सूट के साथ साड़ी के साथ लड़कियां शादी के पहले भी इसे लगाती हैँ। बिंदी सुहाग की पहचान होती है इसलिए बिंदी की बिक्री (Bindi making business) का बाजार भी काफी बड़ा है।

कैसे शुरू करें Bindi making business

बिंदी मेकिंग बिजनेस (Bindi making business) को आप एक छोटी सी मशीन की सहायता से आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए किसी ऑफिस या फैक्ट्री की जरूरत नहीं है बल्कि घर के किसी कोने से आप शुरुआत कर सकते हैं। गांव हो या शहर सभी जगह बिंदी की बड़ी मांग रहती है। सबसे खास बात यह है कि बिंदी मेकिंग बिजनेस सालों भर चलता है।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: शादी के बाद महिलाओं के लिए जरूरी होती है ये चीज, कम पैसों में उठाएं मोटी कमाई का मजा
source: wikimedia
  • जानिए क्या है Bindi making business

शादीशुदा महिलाएं, लड़कियां और तो और विदेशों में भी बिंदी लगाने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है। यही वजह है कि बिंदी की मांग अब तेजी से बढ़ती जा रही है। बिंदी बनाने के बिजनेस को सिर्फ 8,000 रुपये के पूंजी से शुरू कर सकते हैं।

  • जानिए Bindi making business कितनी कमाई

अगर हम बिंदी मेकिंग बिजनेस से कमाई की बात करें तो आप आसानी से 50 हजार रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। निर्भर करता है कि आपके प्रोडक्ट कितने बिकते हैं। इस कारोबार में मार्केटिंग का बड़ा रोल माना जाता है। शहर के कॉस्मेटिक की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर में बिंदी की डिमांड रहती है, जहां हाई क्वालिटी की बिंदी चाहिए होती है। जनरल स्टोर, मॉल, सुपर मार्केट, मंदिर के आसपास की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Janani Suraksha Yojana 2022: गर्भवती को मिलेंगे 6000 रुपये और मुफ्त होगी डिलीवरी, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

Tags

Share this story