Banking Tips: किसी मृत व्यक्ति का नहीं है कोई नॉमिनी तो कैसे निकाले बैंक में जमा पैसा? यहां जानें तरीका

 
Banking Tips: किसी मृत व्यक्ति का नहीं है कोई नॉमिनी तो कैसे निकाले बैंक में जमा पैसा? यहां जानें तरीका

Banking Tips: लोग कड़ी मेहनत के बाद पैसा जोड़ते हैं और उस पैसे को जोड़ कर बैंक में सुरक्षित रख देते हैं ताकि वह पैसा उनके भविष्य में काम आ सके। ऐसे में बैंक में धन रखना सुरक्षित भी हो जाता है और जमा पैसे से ब्याज भी मिलता है लेकिन क्या आपने सोचा है किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, जिसका पैसा बैंक में है और उसका कोई नॉमिनी नहीं है तो उस पैसे का क्या होगा?

कई बार बूढे-बुजुर्गों को नॉमिनी के बारे में इतना पता नहीं होता है या कुछ अन्य लोग भी नॉमिनी जोड़ना भूल जाते हैं। ऐसा स्थिति में पैसे का क्या होगा? तो चलिए हम आपको Banking Tips के बारें में बताते हैं। 

Banking Tips: किसी मृत व्यक्ति का नहीं है कोई नॉमिनी तो कैसे निकाले बैंक में जमा पैसा? यहां जानें तरीका
source: pexels

खाते में नॉमिनी न होने पर?

  • अगर आपका कोई ऐसा बैंक खाता है, जिसमें कोई नॉमिनी नहीं है और किसी कारणवश खाताधारक का निधन हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में अगर आप मृत व्यक्ति के बैंक खाते में रखे पैसों पर दावा करते है तो आपको एक लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही आपको वो पैसे मिल पाते हैं।
  • बात अगर उस लंबी कानूनी प्रक्रिया की करें, तो दावा करने वाले व्यक्ति को विल या फिर उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बैंक में दिखाना होता है। साथ ही इसके अलावा भी कई नियमों के तहत और एक गहन जांच के बाद ही बैंक ये तय करता है कि दावा करने वाला व्यक्ति सही है या नहीं।
  • इसके लिए बैंक में कई दस्तावेज जमा करवाने पड़ते हैं, और साथ ही काफी कागजी कार्रवाई भी करनी पड़ती है। इसलिए हमेशा अपने बैंक खाते में नॉमिनी जोड़ना चाहिए, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढें-सिर्फ 5000 में खोलें पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी और हर महीने करें मोटी कमाई, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story