Vaccine नहीं लगवाई तो हाथ से जाएगी नौकरी या सैलरी, इन दो एयरलाइसों ने जारी किया फरमान

 
Vaccine नहीं लगवाई तो हाथ से जाएगी नौकरी या सैलरी, इन दो एयरलाइसों ने जारी किया फरमान

कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं कोरोना अपने नए नए रूप लेकर सामने आ रहा है जिसके कारण सभी चिंता बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर सभी देशों में तेजी से टीकाकरण (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कोरोना के मामलों में रोकथाम लगाई जा सके. वहीं अब अमेरिका और कनाडा की एयरलाइंस (Airlines) ने वैक्सीन न लगवाने वाले अपने कर्मचारियों के लिए एक फरमान जारी कर दिया है.

एयरलाइन की तरफ से आधिकारिक बयान के मुताबिक यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) ने 27 सितंबर तक सभी कर्मियों को वैक्‍सीनेशन (Vaccination) करवाने का आदेश दे दिया है. सिर्फ वो लोग जो मेडिकल या फिर धार्मिक वजहों का हवाला देते हुए वैक्‍सीन नहीं लगवा रहे हैं, उन्‍हें भी 5 हफ्तों का ही समय दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

अगर ये कर्मचारी तय समय तक वैक्सीन लगवाते हैं तो इन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा या फिर उन्‍हें बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. अमेरिकी एयरलाइंस ने अपने बायन में कहा है कि मेडिकल छूट को पहले मेडिकल स्‍टाफर जिसमें नर्स भी शामिल हैं, उनकी तरफ से परखा जाएगा. वहीं धार्मिक आधार पर मांगी गई छूट को पर्सनल-ऑफिस इंप्‍लॉयीज द्वारा परखा जाएगा.

बिना वैक्सीन लगवाए नहीं मिलेगी सैलरी

इसके अलावा जो कर्मचारी हर दिन यात्रियों के संपर्क में आ रहे हैं उन्‍हें जो छूट दी गई है, वो भी 2 अक्‍टूबर से समाप्त हो जाएगी. अगर ये लोग समय रहते वैक्सीन नहीं लगवाते हैं तो इन्हें अनपेड लीव पर भेज दिया जाएगा. उन्‍हें तब तक नौकरी पर नहीं लिया जाएगा जब तक महामारी खतरे के निशान से बहुत नीचे नहीं चली जाएगी. यूनाइटेड द्वारा जारी इन शर्तों वाला एक मेमो सभी जगहों पर सर्कुलेट कर दिया गया है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक कनाडा की वेस्‍ट जेट ने 24 सितंबर तक अपने सभी कर्मचारियों को प्रमाणित वैक्‍सीनेशन स्थिति बताने के लिए कहा या फिर 30 अक्‍टूबर तक पूरी तरह से वैक्‍सीनेट होने का आदेश दिया है. कंपनी द्वारा कहा गया है कि वैक्‍सीनेशन स्‍टेटस उन सभी लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जो कि एयरलाइन में नौकरी पर रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आज SBI और Yes Bank के शेयर में दिखी मामूली तेजी, HDFC के शेयर लुढ़के

Tags

Share this story