अगर आप भी LIC के खाता धारक हैं, तो 25 मार्च से पहले करे ये काम

 
अगर आप भी LIC के खाता धारक हैं, तो 25 मार्च से पहले करे ये काम

एलआईसी जीवन बीमा भारत की सबसे पुरानी बीमा कंपनी हैं, करोड़ों भारतीयों का इस बीमा कंपनी में खाता हैं। लेकिन अगर आपके पास भी एलआईसी की पॉलिसी है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हैं। सार्वजानिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया हैं कि यदि आपकी भी पॉलिसी लैप्स हो गई हैं।

तो अब आप अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी एक मुहिम भी शुरू कर दी हैं। एलआईसी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी दी हैं। एलआईसी ने बताया कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी पॉलिसी को आप 7 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच में फिर से चालू करा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
अगर आप भी LIC के खाता धारक हैं, तो 25 मार्च से पहले करे ये काम
Source- Pixabay

एलआईसी बीमा कम्पनियों ने कहा, की “कोविड-19 महामारी ने बीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया हैं और यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का एक अच्छा और आसान अवसर हैं।

एलआईसी कंपनी ने कहा कि व्यपगत हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही हैं हालांकि, टर्म प्लान एवं उच्चतम जोखिम वाली बीमा योजनाओं पर यह छूट नहीं मिल पाएगी। आज से 5 साल पहले लैप्स हुई पॉलिसी को भी कर सकते हैं शुरू।

https://twitter.com/LICIndiaForever/status/1490566517464780803?s=20&t=vni_A7Q52ziysZDK6wPu0A

इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी चिकित्सकीय (मेडिकल) रिपोर्ट में कोई राहत नहीं दी जाएगी। लेकिन स्वास्थ्य एवं सूक्ष्म बीमा योजनाओं में देरी से प्रीमियम चुकाने पर लगने वाले शुल्क में छूट मिलेगी। इस अभियान के तहत पांच साल से प्रीमियम भुगतान नहीं की गई पॉलिसी को भी सक्रिय किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े: इस इंश्योरेंस कंपनी ने दुनिया में जमाई धाक, 8.65 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में बनाई जगह

यह भी देखें:

https://youtu.be/2Wlm2S3KTe8

Tags

Share this story