SBI में अगर कोई कर्मचारी करे आपसे गलत व्यवहार तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

 
SBI में अगर कोई कर्मचारी करे आपसे गलत व्यवहार तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

SBI बैंक जब कोई ग्राहक जाता है तो बड़ी उम्मीद लेकर जाता है . उसे आशा होती है कि बैंक में उसकी बात सुनी जाएगी. और उसकी समस्या का समाधान होगा. लेकिन जब किसी ग्राहक के साथ बैंक के कर्मचारी खराब व्यवहार करें. और उसका काम ना करें तो ग्राहक निराश होता है और बिना किसी से कुछ कहे वो चला आता है. ग्राहक चुप इसलिए चला आता है क्योंकि उसे पता नहीं होता कि वो क्या करे इसलिए आज हम आपके लिए बताने कि जब कोई बैंक कर्मी आपसे दुर्व्यवहार करें तो कहां शिकायत करें.

यहां करें शिकायत

जब आपसे कोई दुर्व्यवहार करे तो
आप घर बैठे ही अपनी शिकायत मिनटों में दर्ज करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या है पूरा प्रोसेस- कैसे दर्ज कराएं शिकायत?

ग्राहक https://crcf.sbi.co.in/ccf/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

SBI

SBI में अगर कोई कर्मचारी करे आपसे गलत व्यवहार तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

ग्रहाक पर्सनल सेगमेंट या फिर इंडिविजुअल कस्टमर सेक्शन के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ग्राहक इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 1234, 18000 2100, 1800 112211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस खबर को जनहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े: Farmer Schemes : सरकार की इन 3 योजनाओं का लाभ अगर नहीं उठा पा रहे आप, तो कर रहे हैं बड़ी भूल, तुरंत जानें इनके बारे में

Tags

Share this story