म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में 45 साल की उम्र में बन जाओगे करोड़पति

 
म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में 45 साल की उम्र में बन जाओगे करोड़पति

म्यूचुअल फंड में निवेश करना विशेषज्ञों के मुताबिक सुरक्षित होता हैं, इसमें आपका पैसा सुरक्षित के साथ-साथ डबल करने वाली स्कीम भी होती हैं। ऐसी ही एक म्यूचूअल फंड की एक योजना हम आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। जानकारो की माने तो आम निवेशकों के लिये निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं म्युचुअल फंड। वहीं निवेशक बेहद कम रकम के साथ एक्सपर्ट्स की गाइडेंस में ऊंचे रिटर्न का फायदा बहुत आसानी से पा सकते हैं।

आज के समय में सबको करोड़पति बनना हैं, लेकिन इसके लिए रिटायरमेंट तक इंतजार क्यों करना! आजकल लोग जल्दी रिटायरमेंट ले लेते हैं। मौजूदा वक्त की युवा पीढ़ी, बचत और रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर काफी सजग हैं। वो 60 साल की उम्र तक काम नहीं करना चाहती, बल्कि 45 या 50 साल तक इतना पैसा इकट्ठा कर लेना चाहती हैं कि नौकरी छोड़कर बाकी की जिंदगी को आराम से मजे लेते हुए कट ले।अब आप भी 45 तक नौकरी से छुटकारा चाहते हैं और आपकी भी सोच यही है।

WhatsApp Group Join Now

तो आपको आज से और अभी से म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत आपको कर देनी चाहिए, क्योंकि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स से आप अपने अग्रेसिव लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाएँगे। इसके लिए आपको थोड़ा रिस्क उठाना ही पड़ेगा। आप 60 की बजाय अगर 45 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो आपको निवेश पर भी ज्यादा रिटर्न भी चाहिए होगा। इसलिए आपके लिए इक्विटी म्य्चुअल फंड्स बेहतर विकल्प हो सकता हैं, क्योंकि जब आप युवा अवस्था में होते हैं तो आप रिस्क भी ज्यादा ले सकते हैं।

म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में 45 साल की उम्र में बन जाओगे करोड़पति
Source- PixaBay

अगर आप 45 या 50 साल की उम्र में करोड़पति बनाना हैं, तो आपको यह दो चीजें करनी होगी

  1. आपको 20-30 साल की उम्र से ही निवेश की शुरुआत करनी होगी।
  2. इनकम बढ़ने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ाते रहना होगा।

मैक्सिमम लोग 20 साल की उम्र में नौकरी या कमाई करना शुरू कर देते हैं। आप इसी उम्र से ही 500 रुपये से म्यूचुअल फंड्स में SIP शुरू कर सकते हैं। जिसे धीरे धीरे बढ़ाते रहना होगा। चूंकि ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होगा इसलिए आपको शेयर बाजार के उठापटक का असर भी नहीं पड़ेगा। आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि में 12-15 परसेंट का रिटर्न देते हैं।

आइए आपको सिम्पल तरीक़े से बताते हैं:-

उम्र 25 साल
रिटायरमेंट 45 साल
निवेश की अवधि 20 साल
मासिक निवेश 11,000 रुपये
अनुमानित रिटर्न 12 परसेंट
निवेश राशि 26.4 लाख रुपये
कुल रिटर्न 83.50 लाख रुपये
कुल राशि 1.09 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story