Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर

 
Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर

केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़वा देने के लिए कई तरफ की योजनाएं चलाती रहती हैं, साथ ही केंद्र सरकार छोटी-छोटी बच्चियों के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना चला रही हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों का भविष्य सकुशल बीते और भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक कमजोरी का उन्हें सामना ना करना पड़े। अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली बिटिया का भविष्य आर्थिक तंगी से मुक्त हो।

आपकी बेटी को भविष्य में आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण उसके सपने टूटे नही और उसे कभी पैसों की कोई दिक्कत न आए तो आप भी सरकार की इस शानदार योजना ने निवेश शुरू कर सकते हैं। सरकार की इस योजना में आपने निवेश किया तो आपकी बिटिया रानी 21 साल की उम्र में ही लखपति बन जाएगी। इस योजना में आपको बस रोजाना 416 रुपये इस स्कीम के लिए बचाने हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये 416 रुपये रोजाना की बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी लंबी अवधि की योजना हैं, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर चिंता मुक्त हो सकते हैं।इसके लिए आपको बहुत ज्यादा धन राशि भी निवेश नहीं करने की जरूरत हैं। नए नियमों के तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया हैं।

Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर
Source- PixaBay

इसके अलावा आपके खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्त वर्ष के एंड में ही क्रेडिट किया जाएगा। लेकिन पहले न‍ियम यह था क‍ि बेटी 10 साल पूरे करते ही अपने खाते को ऑपरेट कर सकती थी। लेकिन नए नियमों के तहत 18 साल की उम्र से पहले बेटी को अपना खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उससे पहले माता-पिता (अभिभावक) ही बेटी के खाते को ऑपरेट करते रहेंगे।

सुकन्या योजना के तहत खाते में साल में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी हैं। 250 रुपये की धन राशि के जमा नहीं होने पर अकाउंट को ड‍िफॉल्‍ट मान ल‍िया जाएगा। लेकिन नए न‍ियमों के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता हैं, तो 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक खाते में जमा राश‍ि पर लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा। इससे पहले इस योजना में सिर्फ़ दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था।

Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर
Image Credits: Unsplash

तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था, लेकिन नए नियमों के मुताबिक एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान सुकन्या समृद्धि योजना में किया गया हैं। इस योजना के तहत खोले गए खाते को पहले सिर्फ़ दो परिस्थियों में ही बंद किया जा सकता था।

पहला बेटी की मौत हो जाए तो और दूसरा यद‍ि बेटी के रहने का पता बदल जाए। लेकिन अब इसमें नए बदलाव के बाद खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल कर लिया गया हैं। अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद क‍िया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े: PM Ujjwala Yojana-पीएम की इस योजना में फ्री मिल रहा हैं LPG कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story