Railway Rules: यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन में सफर करने से जानें ये 5 जरूरी नियम, होने चाहिए आपको पता

 
Railway Rules: यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन में सफर  करने से जानें ये 5 जरूरी नियम, होने चाहिए आपको पता

Railway Rules: अगर आप आएदिन ट्रेन में सफर करते हैं तो फिर आपको रेलवे के नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि टीटी से यात्रियों की बहस हो जाती है लेकिन अगर आपको ये नियम पता होंगे तो फिर आप किसी से भी तथ्य और नियम के हिसाब से बात कर सकते हैं. इसलिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ऐसी होती हैं जो कि आमतौर पर सबको पता होनी चाहिए तो चलिए जानते हैं ये 5 खास नियम...

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ये हैं Indian Railway के जरूरी नियम

1. अगर बीच वाली बर्थ वाला सहयात्री अपनी सीट खोल देता है तो नीचे वाली बर्थ वाले यात्री से कुछ नहीं कह सकते हैं.

2. समूहों में यात्रा करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद आपस में तेज-तेज बातचीत नहीं कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

3. रात वाली लाइट को छोड़कर यात्री सभी लाइटें बंद करने का नियम है.

4. टीटीई रात 10 बजे के बाद आपका टिकट चेक करने नहीं आ सकता है.

5. ट्रेन सेवाओं में ऑनलाइन भोजन रात 10 बजे के बाद भोजन नहीं परोसा जा सकता है, हालांकि, भोजन या नाश्ते के लिए प्री-ऑर्डर आप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railways चलाने जा रहा 51 स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लिया फैसला

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story