Indian Railways: सर्दियों में नही चलती AC लेकिन फिर भी लगता है किराया, जानें क्या है इसकी रोचक वजह?
Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है. लेकिन AC कोच का सफर थोड़ा महंगा होता है. लेकिन आज आपको ऐसी दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं जो बहुत रोचक है. कभी आपने सोचा है कि सर्दियों में AC बोगी में एसी नहीं नहीं चलती लेकिन फिर भी रेलवे AC का चार्ज क्यों लेता है. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
Indian Railways
ट्रेन में चलाया जाता है हीटर
आपने यात्रा करते वक्त देखा होगा कि AC कोच में जनरल कोच की अपेक्षा काफी सुविधाएं और साफ सफाई भी होती है. गर्मियों के मौसम में बाहर का तापमान ज्यादा होता है. इस वजह से कोच में तापमान को मेंटेन करने के लिए ऐसी चलाया जाता है. इसी तरह सर्दियों में भी बाहर का तापमान काफी कम हो जाता है, जिसे मेंटेन करने के लिए कोच में हीटर चलाया जाता है.
ट्रेन में लगा हीटर खास तरह का होता है. इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होती. जबकि घर में लगे हीटर स्किन की नमी को गायब कर देते हैं. तो उम्मीद है आप समझ गए होंगे की ट्रैन गर्मी हो या सर्दी AC बोगी में क्यों ज्यादा किराया किया जाता है. ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करें.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : अगर खेती से कमाना चाहते हैं मोटा पैसा, तो तुरंत बो दें ये फसल, लाखों का होगा फायदा, जानवर भी नहीं करते नुकसान
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट