Indian Railways: भारतीय रेल में यात्रा करते समय भूलकर भी ना करें इन नियमों का उल्लंघन, वरना हो जाएगी जेल
Nov 17, 2022, 14:46 IST

Indian Railway: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्रियों सुरक्षित और किफायती सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया में चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो इस स्थिति में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
Indian Railways के इन नियमों का पालन जरूर करें
ट्रेन में सफर करते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी है। रेलवे (Indian Railways)द्वारा तय किए इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है....
- रेल अधिनियम की धारा 164 के अंतर्गत ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ को ले जाना एक दंडनीय अपराध है। ऐसे में अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो भूलकर भी इस तरह की गलती न करें।
- अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं। इस स्थिति में आपको अपने साथ ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों को भूलकर भी ट्रेन में नहीं ले जाना चाहिए।

- अगर आप दिवाली और छठ पूजा के मौके पर पटाखों को ट्रेन में ले जाते हैं। ऐसे में इससे आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इससे सहयात्रियों की जान खतरे में आ सकती है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
- हाल ही में वेस्टर्न रेलवे (Indian Railways) ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि गैस सिलेंडर, सिगरेट, स्टोव और पटाखे जैसे ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ लेकर ट्रेन में यात्रा न करें। यह एक दंडनीय अपराध है।
WhatsApp Group Join Now