Indian Railways: ये है सबसे लंबे और छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, जानें भारतीय रेलवे के रोचक तथ्य
Indian Railways: भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग आज भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं. भारतीय रेलवे से कभी न कभी आपने सफर तो किया ही होगा या फिर ट्रेन को आते जाते तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे लंबे और छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कहां पर स्थित है .अगर नही तो इस लेख में आज हम आपको ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य के बारे में बताने जा रहे हैं....
Indian Railways के रोचक तथ्य
सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन
सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है. वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) इतना बड़ा नाम कि पढ़ते-पढ़ते जुबान भी जवाब दे सकती है. भारत के सभी रेलवे स्टेशनों का नाम इस रेलवे स्टेशन के नाम से छोटा है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें 28 अक्षर हैं. छोटे वाक्य 28 से कम अक्षर में खत्म हो जाते हैं. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन का नाम कितना बड़ा है.
सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन
अभी आप ने देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में जाना. अब हम आपको देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे. सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन इब (IB) है. ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित 'इब' रेलवे स्टेशन सिर्फ दो अक्षर में सिमट जता है. बता दें कि 'इब' हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित है. इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म हैं.
ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी