Indian Railways: अब चलती ट्रेन के अंदर भी बनवा सकते है तत्काल टिकट, जानिए ये खास नियम

 
Indian Railways: अब चलती ट्रेन के अंदर भी बनवा सकते है तत्काल टिकट, जानिए ये खास नियम

Indian Railways: भारतीय रेल मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लाइफ लाइन है. जिसमें रोज़ करोड़ों लोग सफर करते है. ऐसे में अभी भी रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ रहती है, टिकट को लेकर रेलवे के टिकट काउंटर पर भी काफी भीड़ रहती है. डिजिटल युग में भी बहुत से लोग टिकट बुकिंग नही करवा पाते जिसकी वजह से उनको लंबी-लंबी क़तारों में खड़े रहना पड़ता है.

भारतीय ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है. अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान ऐसी परिस्थिति बन जाती है. जब आपको अचानक कही यात्रा करनी पड़ जाती है, तो ऐसी परिस्थिति में आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है. अब आप बिना रिजर्वेशन (Reservation Rules) के भी ट्रेन से सफर कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

आज हम आपको बता रहे हैं भारतीय रेलवे के इस खास नियम के बारे में जिसके तहत आप बिना रिजर्वेशन के भी सफर कर सकते हैं. अब आप केवल प्लाट्फ़ोर्म टिकट (Platform Ticket Rules) को लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं. ऐसे में आपको घबराने की कोई ज़रूरत नही है. इसके बाद आप टिकट चेकर यानी की टीटीई के पास जाकर अपने गंतव्य स्थान का टिकट बनवा सकते हैं.

इस नियम की शुरुआत भारतीय रेलवे नियम (Indian Railways Rules) भारतीय रेलवे की ओर से बनाया गया है. लेकिन इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत मौजूद TTE से संपर्क करना पड़ेगा. फिर TTE (टीटीई) आपके गन्तव्य स्थान तक की टिकट बना कर दे देगा. जिसके बाद आरामपूर्वक आप अपने गंतव्य स्थान तक बिना रोक टोक के पहुँच सकते है.

कई बार ऐसा होता है की जब ट्रेन में सीट खाली नहीं होती है. ऐसे में TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना तो कर सकता है. लेकिन ट्रेन में सफर करने से नहीं माना कर सकता है. अगर आपके पास ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं हो तो यात्री से 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें.

यह भी पढ़ें: Indian Railways : ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें टू-स्टॉप नियम, वरना खोनी पड़ेगी रिर्जव सीट

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story