Indian railways: रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी देने वाला निर्णय लिया है. जी हां railways लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रिओं की सहूलियत के लिए रेलवे कई ट्रेन में एसी कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे के द्वारा 5 ट्रेन में ऐसे अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि बर्थ के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अगर आप भी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो हमने जो नीचे लिस्ट दे रखी है उसे देखें और रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाएं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
- आनन्द विहार से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15058 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 15 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जायं परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
- मऊ से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्दविहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्दविहार-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे.
- मऊ से 13 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22539 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
- छपरा से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस एवं दुर्ग से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 02 कोच लगाये जायं परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.
- 02 अक्टूबर, 2022 को बनारस से चलने वाली 22535 बनारस-रामेश्वरम् एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22536 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाये जाएंगें. इस खबर को जनहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.