Indigo बरेली से मुंबई और बैंगलुरु के लिए विमान सेवा करेगा शुरू, तारीख हुई घोषित

 
Indigo बरेली से मुंबई और बैंगलुरु के लिए विमान सेवा करेगा शुरू, तारीख हुई घोषित

Good News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. एयलाइंस इंडिगो (Airlines Indigo) ने 29 अप्रैल से बरेली से मुंबई व बैंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. बरेली से फ्लाइटों के चलने से उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इंडिगो सस्ती विमान सेवाएं संचालित करने के लिए जानी जाती है. यह एयरलाइंस यात्रियों के लिए समय-समय पर ऑफर लेकर आती रहती है.

इंडिगो ने बृहस्पतिवार को जानकारी देकर बताया है कि मुंबई-बरेली (Mumbai-Barilly)मार्ग पर एक सप्ताह में चार उड़ानें और बंगलूरू-बरेली मार्ग पर एक सप्ताह में तीन उड़ानें की जाएंगी. वहीं लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा के बाद उत्तर प्रदेश में एयरलाइन के लिए बरेली छठा स्टेशन होगा.

WhatsApp Group Join Now

बरेली में हो रहा तेजी से विकास

उत्तर प्रदेश में आठवां बड़ा शहर होने के नाते बरेली भी तेजी विकास कर रहा है. बरेली भारत का 67 वां शहर होगा, जिसे इंडिगो की उड़ानों से जोड़ा जा रहा है. इंडिगो अपने क्षेत्रीय उड़ान कार्यक्रम को नए सिरे से बढ़ावा दे रही है. बरेली से उड़ानें शुरू करने के साथ ही यह देश का 67 वां शहर हो जाएगा, जहां से कंपनी अपने की उड़ानें संचालित होंगी.

आपको बता दें कि बरेली को पीएम मोदी द्वारा 100 स्मार्ट शहरों की योजना में रखा गया है. यहां उद्योग लगाने की व्यापक संभावना हैं. इसलिए हमने कनेक्टिविटी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे व्यापार, उद्योग, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उत्तर प्रदेश के लोगों को सुविधा भी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: JIO ने भारत में 5G की शुरू करी तैयारी, खरीदा 57 हज़ार करोड़ का स्पेक्ट्रम

Tags

Share this story