LIC Policy: जेब से निकालें सिर्फ 1300 रूपये और बदले में मिलेंगे पूरे 63 लाख, फटाफट ऐसे करें निवेश
एलआईसी पॉलिसी एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसके तरह आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को कायम रख सकते हैं। हम आपको एक ऐसे एलआईसी प्लान के बारें में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप कम पैसों में निवेश करके बड़ी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। मुश्किल वक्त और सुरक्षित भविष्य के लिए LIC Jeevan Umang Policy आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगी। बता दें कि आपको 1302 के आसान निवेश पर 63 लाख रुपए प्राप्त हो सकते हैं।
LIC Jeevan Umang Policy का लाभ
इस पॉलिसी का लाभ 3 महीने के शिशु से लेकर 55 वर्ष तक का व्यक्ति लाभ उठा सकता है। LIC Jeevan Umang Policy की खास बात यह है कि अगर प्रीमियम खत्म होने के भीतर ही सारी किस्त चुका दी जाती है तो बीमा करवाने वाले व्यक्ति को न्यूनतम राशि मिल जाती है।
कैसे मिलेंगे 63 लाख रुपये
LIC Jeevan Umang Policy का लाभ उठाने के लिए आपको 1302 रूपये जमा करने होंगे। ऐस में आप पूरे साल 15624 रुपये जमा करें। ऐसे में 30 साल तक आपकी यह राशि 4,68,720 रूपए बन जाएगी और फिर जब 31 साल शुरू होगा तो आपको 40,000 रूपए वापस मिलेंगे।
इसी तरीके से अगर हम आगे बढ़ते रहें और 100 साल का हिसाब लगाएं तो बीमा युक्त व्यक्ति को इसका 70 गुना लाभ प्राप्त होगा, जिसके तहत 40000 की धनराशि 28,00,000 रुपए बन जाएगी। इस LIC Jeevan Umang Policy में पॉलिसी धारक को 100 साल की सुरक्षा मिलती है, वही किसी व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाती है तो यह धनराशि 62.95 लाख बन जाती है।
LIC Jeevan Umang Policy के फायदे
- इस पॉलिसी में 100 साल का कवर मिलता है, अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पूरी धनराशि दी जाती है।
- 3 महीने के बच्चे से लेकर 55 साल तक के व्यक्ति को इस पॉलिसी का लाभ मिलता है।
- प्रीमियम खत्म होने के अंदर सारी किस्त भर देने पर गारंटी के साथ न्यूनतम धनराशि पॉलिसी धारक को मिलती है।
- हर साल आपको 8 प्रतिशन का रिर्टन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Post Office Scheme: धांसू योजना! इस स्कीम से हर महीने घर बैठे मिलेंगे 5000 रुपये, जानें कैसे