Investment Tips: पहला निवेश कुछ ऐसा करें जिसमें कभी ना हो अफसोस! ये टिप्स आपके हमेशा आएंगी काम

Investment Tips: पढ़ाई के दौरान नौकरी करना हर स्टूडेंट का सपना होता है। नौकरी लगने के बाद पहली सैलरी मिलने की खुशी भी अनोखी होती है। बहुत से लोगों के अलग-अलग सपने होते हैं पहली सैलरी को लेकर लेकिन उससे निवेश करना सबसे अच्छा होता है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी यही कहते हैं कि जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाता है उतना ही अच्छा रिटर्न मिल जाता है। अगर आपको भी पहली सैलरी मिलने वाली है तो इस बेस्ट Investment Tips को समझकर निवेश शुरू कर दें।
पहली सैलरी से शुरू करें निवेश
समझारी का परिचय होता है इनवेस्टमेंट करना। पहली सैलरी से निवेश थोड़े से करिए और उसे धीरे-धीरे बढ़ाइए। कंपाउंडिंग बेनिफिट की वजह से छोटी रकम में बड़े-बड़े लक्ष्य पूरे हो जाते हैं। सही समय पर निवेश शुरू करने पर आप घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई और रिटायरमेंट का प्लान भी अच्छे से बन जाता है। याद रखें जब भी निवेश करें तो पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह ले लें। हर किसी के लिए लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी होता है। कम से कम 1 करोड़ का लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए। हेल्थ इंश्योरेंस तो आजकल हर कंपनी दे रही है। कई बार सम अश्योर्ड कम होता है फिर भी 3 से 5 लाख का हेल्थ पॉलिसी हर किसी को करवा ही लेनी चाहिए।

इंश्योरेंस और निवेश ये दो ऐसी चीजें हैं जिससे आपका जीवन आसान हो जाता है। नौकरी प्राइवेट हो तो ये पैसा आपके काम हर कदम कर आता है। इमरजेंसी के पैसों में लिक्विडिटी जरूरी होती है। इसके लिए बैंक रेकरिंक डिपॉजिट बनाया जा सकता है। धीरे-धीरे सैलरी, कमाई, खर्चे और निवेश बैलेंस में हो जाता है। इसलिए निवेश करते समय डिसिप्लिन बनाना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: NRE Rate Hike: इस बैंक ने की एफसीएनआर जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी,जानिए आपको कितना फायदा-नुकसान